Bihar Sarkari Naukri: खुशखबरी! चुनाव से पहले बंपर बहाली, इन विभागों के इतने पदों पर होगी नियुक्ति, देखिए लिस्ट

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में रोजगार के कई मौके दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा ऐलान किया है। सम्राट चौधरी ने बताया है कि बिहार में बंपर बहाली होगी...

चुनाव से पहले बंपर बहाली - फोटो : social media

Bihar Sarkari Naukri: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार सरकार ने बेरोजगार युवाओं को राहत देते हुए नए पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि राज्य के विभिन्न विभागों में कुल 10,327 पदों का सृजन किया गया है। इन पर जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। 

हर घर सरकारी नौकरी 

सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य “हर घर में एक सरकारी नौकरी” देने का है। उन्होंने साफ किया कि आगे भी इसी अभियान के तहत युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने का काम जारी रहेगा। सरकार द्वारा जारी विभागवार लिस्ट के अनुसार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – 5,953 पद, गृह विभाग – 3,568 पद, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा – 106 पद, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग – 143 पद, आपदा प्रबंधन विभाग – 87 पद, शिक्षा विभाग – 89 पद, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग – 72 पद, वित्त विभाग – 12 पद और कृषि विभाग – 293 पदों पर नियुक्ति होनी है। 

सीएम का रोजगार पर फोकस

दूसरी ओर भागलपुर और खगड़िया में विभिन्न परियोजनाओं के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले पांच साल में बिहार के एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 10 लाख युवाओं को नौकरी और 49 लाख को रोजगार दिया जा चुका है। चुनावी मौसम में सरकार का यह ऐलान युवाओं के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है।

सम्राट चौधरी का ऐलान

सोशल मीडिया पर ट्विट कर सम्राट चौधरी ने कहा कि, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशन पर बिहार के युवाओं के लिए विभिन्न विभागों को जोड़कर कुल 10327 नवपदों का सृजन किया गया है। सरकारी बहाली के तहत सभी सृजित नव पदों पर शीघ्र ही नियुक्ति भी की जाएगी। एनडीए सरकार बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है। आगे भी अभियान चलाकर युवाओं को एनडीए सरकारी नौकरी और रोजगार को देना जारी रखेगी। बिहार के युवाओं को बहुत-बहुत बधाई है"। बता दें कि सीएम नीतीश ने दावा किया है कि अगले साल तक 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे।