मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई बड़ी बैठक, सीट फॉर्मूला पर आज होगा फैसला, जदयू के इन विधायकों को कटेगा टिकट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ सीट फॉर्मूला और संभावित उम्मीदवारों पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। जदयू करीब 100 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

Nitish Kumar- फोटो : news4nation

Nitish Kumar : बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने दो चरणों में मतदान कराने की घोषणा कर दी है पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को मंगलवार को आवास पर बुलाया है।


सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ सीट फॉर्मूला और संभावित उम्मीदवारों पर महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। बैठक में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी और संगठन के अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि यह बैठक एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगी।


जदयू के सीट होंगे कम

वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के तहत जदयू को 115 सीटें मिली थीं, जबकि भाजपा 110 सीटों पर लड़ी थी। उस चुनाव में वीआईपी और हम जैसे सहयोगियों को भी कुछ सीटें दी गई थीं। हालांकि इस बार राजनीतिक समीकरण कुछ बदले हुए हैं। भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन पहले की तरह मजबूत दिख रहा है, लेकिन सीटों की संख्या में हल्का फेरबदल हो सकता है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बार जदयू करीब 100 से 105 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है, जबकि भाजपा को भी इतनी ही सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।


नीतीश कुमार के अहम फैसले पर टिकी नजर

नीतीश कुमार चाहते हैं कि उम्मीदवारों का चयन सामाजिक समीकरण और पिछले चुनावी प्रदर्शन के आधार पर किया जाए। वहीं, कई सीटों पर नए चेहरों को मौका देने की भी चर्चा है। संजय झा के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि जदयू अब अपने संगठनात्मक ढांचे और प्रचार रणनीति को अंतिम रूप देने के चरण में है। आज की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि एनडीए में सीट बंटवारा किस फॉर्मूले पर तय होगा और जदयू किन सीटों से अपने दावेदारों की घोषणा करेगी। बिहार की राजनीति पर सभी की निगाहें अब नीतीश कुमार के इस अहम फैसले पर टिकी हैं।


इनका कटेगा टिकट

जदयू के वैसे विधायक जो पार्टी विरोधी गतिविधि में रहने के संदेह में रहे हैं उन्हें टिकट से दूर किया जा सकता है. वैसे नेता जो 75 साल की आयु पार चुके हैं उन्हें भी टिकट नहीं मिल सकता है. पार्टी में उन नेताओं का टिकट कटेगा जिनके परिवार से एक से अधिक लोग चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. उन नेताओं का टिकट भी कट सकता है जिनका पिछले बार के चुनाव में जीत या हार का अंतर 2000 वोटों तक रहा था.
रंजन की रिपोर्ट