Bihar news - एनएसयूआई का राष्ट्रीय महासचिव लापता, भाई ने कहा, गांव जाने के निकला, लेकिन अब तक नहीं पहुंचा घर
Bihar news - गांव जाने के लिए निकला एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव लापता हो गया. जिसके बाद उसके भाई ने थाने में केस दर्ज कराया था।
Patna - कांग्रेस एनएसयूआई का राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह उर्फ शशि कुमार लापता है। जिसको लेकर पटना के पाटलिपुत्र थाने में भाई मीनू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मीनू ने बताया कि वह गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के झझवां बाजार स्थित करसघाट के रहनेवाला है। जबकि शशि पिछले आठ साल से पटना में किराए के मकान में रह रहा था। पिछले तीन साल से वह इंद्रपुरी रोड 10 में किराये पर रह रहा था। दो दिन पहले अपने दोस्त के साथ वह दोस्त विपिन कुमार सिंह से मिलने के लिए प्लाजा होटल गया था। जहां से अगले दिन सुबह आठ बजे के करीब गांव आने के लिए निकला था।
मीनू कुमार ने बताया कि 24 घंटे गुजरने के बाद भी चुन्नू कुमार अब तक गांव नहीं पहुंचा। साथ ही उसका मोबाइल भी बंद है। भाई मीनू ने बताया कि उसे डर है कि भाई के साथ कुछ अनहोनी हो गई है।
फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
report -anil kumar