Bihar School News: शिक्षा विभाग का नया फरमान, मिड-डे मील से जुड़े 2 लाख रसोइयों को अब करना होगा ये काम

Bihar School News: शिक्षा विभाग ने नया फरमान जारी किया है। नए फरमान के जरिए अब मिड डे मील से जुड़ो रसोइयों को अब अपने पास फोन रखना अनिवार्य होगा। पढ़िए आगे....

mid day meal cooks
mid day meal - फोटो : social media

Bihar School News:  बिहार में शिक्षा विभाग को सुधारने के लिए एसीएस एस सिद्धार्थ आए दिन कई फरमान जारी करते हैं। इसी कड़ी में अब शिक्षा  विभाग की ओर से मिड डे मील को लेकर आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार बिहार में मध्याह्न भोजन योजना से जुड़े सभी रसोइयों के लिए अब मोबाइल फोन रखना अनिवार्य कर दिया गया है।

दो लाख रसोइयों के लिए फरमान 

राज्य के करीब दो लाख रसोइयों पर यह नियम लागू होगा। शिक्षा विभाग ने यह कदम रसोइयों से सीधा और त्वरित संपर्क सुनिश्चित करने के लिए उठाया है। बता दें कि, बिहार के 65 हजार से अधिक विद्यालयों में मिड-डे मील योजना लागू है, जहां दो लाख रसोइये करीब एक करोड़ बच्चों के लिए रोजाना एक समय का गर्म भोजन तैयार करते हैं।

डीपीओ को मिला आदेश 

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने राज्य के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (डीपीओ) को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि 20 अगस्त तक सभी कार्यरत रसोइयों के मोबाइल नंबर प्रबंधन सूचना प्रणाली (एमआईएस) में दर्ज किए जाएं। अब एमआईएस में इस उद्देश्य के लिए अलग कॉलम बनाया गया है। जिसमें रसोइयों के संपर्क सूत्र की जानकारी दर्ज होगी।

रसोइयों से सीधे संवाद 

निदेशक ने बताया कि अब तक एमआईएस में मोबाइल नंबर दर्ज करने का कोई प्रावधान नहीं था, जिससे प्रखंड और जिला स्तर के पदाधिकारियों को रसोइयों से संपर्क करने में दिक्कत होती थी। हालांकि रसोइयों के नाम, पता और अन्य विवरण पहले से उपलब्ध हैं, लेकिन एकीकृत संपर्क सूची नहीं होने से कार्य में बाधा आती थी।