Waqf Amendment Bill : मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन में बीमार लालू यादव के साथ पहुंचे तेजस्वी यादव, किसी हालत में पास नहीं होने देंगे वक्फ संशोधन बिल

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुस्लिमों संगठनो के विरोध प्रदर्शन का समर्थन देते हुए कहा कि किसी हालत में इसे पास नहीं होने देंगे.

Waqf Amendment Bill
Waqf Amendment Bill- फोटो : news4nation

Waqf Amendment Bill :  वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. तेजस्वी ने कहा कि गैर संवैधानिक वक्फ संशोधन बिल का हम लोग हर जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम बिहार विधानसभा हो या बिहार विधान परिषद हो हर जगह हम लोगों ने इसका विरोध किया है. दोनों सदनों में आज कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर इस पर चर्चा करने की मांग सरकार से की लेकिन सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी है.


उन्होंने कहा कि हम लोग मुस्लिमों की लड़ाई में पूरे मजबूती के साथ आप सब लोगों के साथ खड़े हैं. लालू यादव बीमार अवस्था में भी आपका समर्थन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही तौर पर चल रही है. देश को तोड़ने का काम और लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है. संविधान को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. हम लोग संविधान को मानने वाले लोग हैं. गंगा जमुना तहजीब को मानने वाले लोग हैं और इसी किसी भी कीमत पर हम लोगों का प्रयास है कि यह बिल पास नहीं हो.


तेजस्वी ने कहा किजेपीसी की टीम बिहार आई तो हमारी पार्टी के लोगों ने मजबूती से जेपीसी में अपनी बातों को रखा है कि इस बिल के को पास नहीं किया जाना चाहिए. इस बिल का विरोध करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि संविधान के खिलाफ अगर कोई विधेयक आए तो सब लोगों को उसके खिलाफ खड़ा होना पड़ेगा.


सीएम नीतीश पर साधा निशाना

तेजस्वी ने बिना नीतीश कुमार और एनडीए के अन्य घटक दलों के नेता जैसे चिराग पासवान, जीतन राम मांझी आदि का नाम लिए बिना कहा कि अफसोस है कि कुछ ऐसे दल हैं जो सत्ता के लिए इस बिल का समर्थन करने का काम कर रहे हैं. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. 

रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks