सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, एक दिन में 12 से अधिक नक्सली ढेर... यहां हुई मुठभेड़
नक्सल मुक्त भारत में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. इसमें एक साथ एक दिन में 12 से अधिक नक्सली ढेर किये गए हैं.
Naxalites killed : नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े अभियान में सुरक्षाबलों को जोरदार सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुकमा जिले में 10 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, जबकि पास के बीजापुर जिले में सुबह-सुबह हुई मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर किए गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकमा जिले के दक्षिणी इलाके के जंगलों में उस समय गोलीबारी शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अधिकारी ने कहा, “अब तक 10 से ज्यादा नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। ऑपरेशन अभी जारी है और विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।”
वहीं, बीजापुर जिले में भी सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक, जिले के दक्षिणी क्षेत्र के जंगलों में राज्य पुलिस की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम सुबह करीब 5 बजे सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के बाद मौके से दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दोनों इलाकों में रुक-रुक कर गोलीबारी की खबरें मिल रही हैं और सुरक्षा बल पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि ऑपरेशन के पूरा होने के बाद आधिकारिक तौर पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 285 नक्सली मारे गए थे, जिससे यह साफ है कि राज्य में नक्सल विरोधी अभियान लगातार तेज़ किया जा रहा है।