STET 2025 Result - बिहार STET 2025 का परिणाम जारी, इतने लाख अभ्यर्थी बने शिक्षक बनने के पात्र यहाँ देखें अपना स्कोरकार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से आयोजित इस परीक्षा में कुल 57.96% अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

STET 2025 Result - बिहार STET 2025 का परिणाम जारी, इतने लाख

Patna - बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष श्री आनन्द किशोर द्वारा आज, जनवरी 2026 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 का परीक्षाफल घोषित कर दिया गया है । अभ्यर्थी अपना परिणाम समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://bsebstet.org पर अपनी User ID और पासवर्ड के माध्यम से देख या डाउनलोड कर सकते हैं ।

कुल परीक्षा परिणाम और सफलता का प्रतिशत

इस वर्ष STET 2025 की परीक्षा 14 अक्टूबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के माध्यम से आयोजित की गई थी । परीक्षा में कुल 4,42,214 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 2,56,301 अभ्यर्थी सफल हुए हैं । इस प्रकार कुल उत्तीर्णता का प्रतिशत 57.96% रहा है । उत्तीर्ण होने वालों में 1,04,167 महिला और 1,52,134 पुरुष अभ्यर्थी शामिल हैं ।

पेपर-1 और पेपर-2 का विस्तृत विवरण

  • पेपर-1 (कक्षा 9-10) : इसमें कुल 16 विषयों की परीक्षा हुई थी । सम्मिलित 2,46,415 अभ्यर्थियों में से 1,54,145 उत्तीर्ण हुए, जिसका सफलता प्रतिशत 62.56% रहा ।
  • पेपर-2 (कक्षा 11-12) : इसमें कुल 29 विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी । इसमें 1,95,799 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 1,02,156 सफल रहे । पेपर-2 का उत्तीर्णांक प्रतिशत 52.17% दर्ज किया गया ।

परीक्षा का स्वरूप और अंकन पद्धति

STET 2025 की परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था । इसमें 100 अंक विषयवस्तु और 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षताओं के लिए निर्धारित थे । महत्वपूर्ण बात यह है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं था । परीक्षा का आयोजन बिहार के 9 प्रमुख जिलों (पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, सहरसा, भोजपुर और पूर्णिया) के 23 केंद्रों पर दो पालियों में किया गया था ।

श्रेणीवार उत्तीर्णांक (Qualifying Marks)

सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों के लिए उत्तीर्ण होने हेतु न्यूनतम अंक प्रतिशत इस प्रकार निर्धारित थे:

  • सामान्य वर्ग: 50%
  • पिछड़ा वर्ग: 45.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग: 42.5%
  • SC/ST/दिव्यांग एवं महिला: 40%

समिति के अध्यक्ष ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं । साथ ही, उन्होंने असफल रहे अभ्यर्थियों को निराश न होकर और अधिक मेहनत के साथ आगामी STET परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया है ।


श्रेणीसम्मिलित अभ्यर्थीसफल अभ्यर्थीसफलता प्रतिशत
पेपर-1 (कक्षा 9-10)2,46,4151,54,14562.56%
पेपर-2 (कक्षा 11-12)1,95,7991,02,15652.17%
कुल (दोनों पेपर)4,42,2142,56,30157.96%

रिपोर्ट - अभिजित सिंह