Bihar Politics - डर जनता के मन में नही, आतंकवादियों में है, भारत में बेटियों का मांग उजाड़कर छिप नहीं सकते, मोदी सरकार ने बता दिया

डर हुए हैं पाकिस्तानी आतंकी।- फोटो : वंदना शर्मा

Patna -  इस बार डर भारत की जनता में नहीं, बल्कि सीमा पार   बैठे आतंकियों में है। मोदी जी ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि भारत में बेटियों की मांग का उजाड़कर वह सीमा पार जाकर भी सुरक्षित नहीं है, वहां भी हम घुसकर मारेंगे। यह बात बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने कही।

ऋतुराज सिन्हा ने कहा हमारी लड़ाई पड़ोसी राज्य और वहां की जनता से नहीं है, बल्कि आतंकियों से है। फिर चाहे वह पीओके में हो या पाकिस्तान, वह बच नहीं सकते हैं। 

भाजपा नेता ने कहा कि जिन्होंने हमारी बेटियों की मांग का सिंदूर उजाड़ा। उसके बाद मोदी जी ने कहा था कि दुनिया के आखिरी छोड़ तक ढूढेंगे, उन्हें ऐसी सजा देंगे कि वह कल्पना भी नहीं कर पाएंगे। पिछले 48 घंटे में मोदी ने यह साबित कर दिया है।

रिपोर्ट - वंदना शर्मा