पंख महिला हाट का स्पीकर प्रेम कुमार ने किया उद्घाटन, कविता पाठ का हुआ आयोजन
पंख महिला हाट का उद्घाटन करते हुए बिहार विधान सभा के स्पीकर प्रेम कुमार ने कहा की भूमिहार महिला समाज का यह काम काफ़ी प्रसंशनीय और सराहनीय है .यह समाज रोजगार ,शिक्षा और स्वास्थ्य के दिशा में बेहतरीन काम कर रहा है.
पटना : भूमिहार महिला समाज द्वारा आयोजित पंख महिला हाट का उद्घाटन बिहार विधान सभा स्पीकर प्रेम कुमार कुमार उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल,पटना मेयर सीता साहू ,पूर्व मंत्री अनिल कुमार,उषा झा , सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर तृष्या श्री,डॉक्टर सहजानंद ,उषा झा ,छोटू सिंह ,समाजसेवी संजय किशोर के द्वारा किया गया.
पंख महिला हाट का उद्घाटन करते हुए बिहार विधान सभा के स्पीकर प्रेम कुमार ने कहा की भूमिहार महिला समाज का यह काम काफ़ी प्रसंशनीय और सराहनीय है .यह समाज रोजगार ,शिक्षा और स्वास्थ्य के दिशा में बेहतरीन काम कर रहा है. उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भूमिहार महिला समाज महिलाओं को रोजगार देने की दिशा में बेहतरीन काम कर रहा है.
बिहार में महिला ऊधमिता को बढ़ावा देना एक सामाजिक क्रांति है. उद्योग विभाग महिलाओं को आर्थिक शक्तिकरण में पूरा सहयोग देगा .बिहार सरकार महिलाओं को जीविका दीदी के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है. मुख्यमंत्री महिला उधमी योजना का फ़ायदा सभी महिलाओं को उठाना चाहिए.
मंत्री अशोक चौधरी ने पंख महिला हाट के अवलोकन के बाद कहा की भूमिहार महिला समाज का काम काफ़ी प्रशंसनीय है. महिला सशक्तिकरण के लिए पंख महिला हाट काम कर रही है. उनके प्रोडक्ट को बाज़ार मुहैया करा रही है. पूर्व मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि भूमिहार महिला समाज पिछले पाँच वर्षों से ग़रीब महिलाओं के लिए बेहतरीन काम कर रहा है. यह संगठन महिलाओं को आर्थिक सम्बल प्रदान कर रहा है.
भूमिहार महिला समाज की संस्थापिका प्रीति प्रिया ने बताया ने बताया कि मेले में 75 स्टॉल महिलाओं ने लगाए है. हमारा काम महिलाओं का आर्थिक स्शक्तिलरण करना है.पटना मेयर सीता साहू पंख हाट महिलाओं को आगे आने का मौका देती है. डॉक्टर तृष्या श्री ने कहा की हम महिलाए रोजगार कर देश को विकसित बना सकते है. मौके पर प्रीति प्रिया ,भावना भूषण ,बिद्दू रानी,भावना भारद्वाज ,सांभवी ,निशासिंह,रश्मि,अंजू,संगीता ,नूतन, किरण शाही,कुमुद जी,ममता ,नेहा रंजन ,संध्यासरकार ,अर्चना ,अनीता उपस्थित थी.
कविता पाठ का हुआ आयोजन
चारदिवसीय पंख महिला हाट में आज पहले दिन कविता पाठ का आयोजन किया गया .हास्य कवि शम्भू शेखर , युवा कवित्री डॉक्टर तृष्या ,कमल किशोर वर्मा ,नसीम अख़्तर और भावना शेखर ने अपनी कविताओं का पाठ किया .कार्यक्रम में अतिथि की भूमिका में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे .