Bihar land dispute: पटना के फतुहा में दो इंच जमीन के विवाद ने ली दो जानें, गोलीकांड से गांव में दहशत

Bihar land dispute: पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में दो इंच जमीन के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या। गांव में तनाव, आरोपी फरार, पुलिस ने हथियार बरामद किए।

Bihar land dispute
जमीन विवाद में हत्या!- फोटो : social media

Bihar land dispute:  पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद ने बेहद खौफनाक रूप ले लिया। महज दो इंच जमीन को लेकर हुए विवाद में अचानक गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद पूरे गांव में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है।

गोलीबारी में दो की मौत, एक की हालत नाजुक

इस हिंसक घटना में 50 वर्षीय राजवंती देवी और 55 वर्षीय देवसागर सिंह की जान चली गई। वहीं गोली लगने से घायल राजन प्रसाद को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

लंबे समय से चल रहा था दो इंच जमीन का विवाद

मृतका राजवंती देवी के पुत्र जितेंद्र कुमार ने बताया कि विवाद किसी बड़ी जमीन को लेकर नहीं, बल्कि केवल दो इंच जमीन को लेकर था। यह विवाद गांव के ही दो सगे भाइयों श्रवण प्रसाद और राजकुमार यादव के बीच लंबे समय से चला आ रहा था। शुक्रवार की सुबह इसी विवाद को सुलझाने के लिए बातचीत हो रही थी, लेकिन अचानक माहौल बिगड़ गया। परिजनों का आरोप है कि बातचीत के दौरान राजकुमार यादव का पुत्र शिवम कुमार यादव वहां पहुंचा और बिना किसी चेतावनी के अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में राजवंती देवी, देवसागर सिंह और राजन प्रसाद घायल हो गए। सभी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण दो लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।

गांव में पुलिस तैनात, हथियार बरामद

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एहतियात के तौर पर रसलपुर गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि हालात और न बिगड़ें। पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्तौल, एक तलवार और कई खाली कारतूस बरामद किए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वारदात सुनियोजित हो सकती है। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गांव के लोगों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी, पीड़ित परिवारों को मुआवजा और इलाके में स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

जमीन विवाद बनता जा रहा है जानलेवा समस्या

रसलपुर की यह घटना एक बार फिर बिहार में जमीन विवाद की गंभीर समस्या को उजागर करती है। ग्रामीण इलाकों में छोटे-छोटे सीमांकन और पारिवारिक बंटवारे के विवाद अकसर हिंसा में बदल जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते राजस्व रिकॉर्ड को दुरुस्त किया जाए, स्थानीय स्तर पर मध्यस्थता की व्यवस्था मजबूत हो और भूमि विवादों का त्वरित न्यायिक समाधान हो, तो इस तरह की जानलेवा घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है।