Bihar Politics: हंगामा कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांत करने पहुंचे पप्पू यादव, नाराज नेताओं ने दी चेतावनी, बंद कमरे में मीटिंग शुरु

Bihar Politics: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कांग्रेस कार्यालय पहुंचे हैं। जहां उन्होंने नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता शांत होने को तैयार नहीं है बल्कि वो और हंगामा कर रहे हैं...

नाराज नेताओं को समझाने पहुंचे पप्पू - फोटो : News4nation

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में घमासान मच गया है। टिकट वितरण में अनियमितताओं से नाराज कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम में जमकर हंगामा और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश नेतृत्व पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के इस्तीफे की मांग की।

पप्पू यादव पर भड़के कार्यकर्ता

हंगामे के दौरान पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शांत कराने पहुंचे। वे जमीन पर बैठकर नाराज कार्यकर्ताओं से बात करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारी उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि गलत उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने की वजह से पार्टी की ऐसी हालत हुई है। आप, अखिलेश सिंह, राजेश राम और अल्लावरु सभी जिम्मेदार हैं।

6 सीटों पर सिमट गई कांग्रेस 

इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम भी पार्टी दफ्तर पहुंचे, जहां उनके सामने “वोट चोर गद्दी छोड़” और “टिकट चोर बाहर जाओ” जैसे नारे लगे। राजेश राम ने कहा कि जिन्हें शिकायत है, वे केंद्रीय नेतृत्व से संपर्क करें। गौरतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस सिर्फ 6 सीटों पर सिमट गई है। महागठबंधन की करारी हार के बाद पार्टी के अंदर असंतोष खुलकर सामने आ गया है।

कार्यकर्ताओं की चेतावनी 

चुनाव परिणामों ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि बिहार की राजनीति में धनबल, बाहुबल और जातीय समीकरण की पकड़ अब भी मजबूत है। रिकॉर्ड संख्या में आपराधिक मामलों वाले और करोड़पति उम्मीदवारों के जीतने से नई बहस छिड़ गई है। सदाकत आश्रम में प्रदर्शन कर रहे कुछ पूर्व विधायकों और सदस्यों ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की गलतियों और टिकटों की कथित खरीद-फरोख्त से पार्टी की विश्वसनीयता पर बड़ा आघात लगा है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द संगठनात्मक बदलाव नहीं किए गए, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।