संजय सिंह टाइगर के मंत्री बनने पर उनके पैतृक गांव में लोगों ने मनाया जश्न, जमकर की आतिशबाजी

संजय सिंह टाइगर के मंत्री बनने पर उनके पैतृक गांव में लोगों

Araah - बिहिया प्रखंड के दोघरा पंचायत अंतर्गत अमराई नवादा गांव में उसे समय लोग खुशि में झूम उठे।। जब उन्हें मालूम चला कि उन्ही के गांव के रहने वाले आरा से नवनिर्वाचित विधायक संजय सिंह टाइगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में मंत्री बन गए हैं। 

गांव के लोगों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई, मंत्री बनने की खुशी में जमकर आतिशबाजी भी की गई। मंत्री बने संजय सिंह टाइगर के बड़े भाई के चेहरे पर खुशियां और आंखों में आंसू दिखाई दे। 

उन्होंने कहा कि संजय सिंह टाइगर पार्टी के हित में कई वर्षों से कार्य कर रहे हैं। पार्टी और देश की सेवा करने के कारण वह अभी तक शादी भी नहीं किए हैं। मंत्री बनने की खुशी में उनके बड़े भाई ने आए सभी लोगों को अंग वस्त्र और मिठाई खिलाकर मंत्री बनने पर खुशी जाहिर की। उनके भाई ने कहा कि आज हमारे परिवार के लिए इतिहास दिन है।

रिपोर्टर आशीष कुमार भोजपुर आरा