Bihar News: पटना के एक हजार किसान हुए मालामाल, जून से बदल जाएगी किस्मत, खेती के लिए मिलेगी खास सुविधा

Bihar News: ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पटना जिले के बिहटा प्रखंड में जून 2025 से 1000 किसानों को 56 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। जिससे किसानों को फायदा होगा।

किसान
special facilities available for farming- फोटो : social media

Bihar News: बिहार विधान परिषद में मंगलवार को ऊर्जा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई अहम मुद्दे उठाए गए। ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने किसानों को सस्ती बिजली देने का ऐलान किया, जबकि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में डॉक्टरों, नर्सों और डेंटिस्ट की बड़े पैमाने पर बहाली की जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि बिहटा के एक हजार किसानों को जून से 56 पैसे प्रति यूनिट बिजली मिलेगी। 

1000 किसानों को 56 पैसे प्रति यूनिट मिलेगी बिजली

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि पटना जिले के बिहटा प्रखंड में जून 2025 से 1000 किसानों को 56 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली मिलेगी। वे विधान परिषद में विधायक कार्तिक कुमार के सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने बताया कि दयालपुर, दौलतपुर, राजपुर, योगोपुर, कोरिया और पल्ली गांव के किसानों को यह सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि 26 कृषि फीडर के माध्यम से बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। इसके अलावा, हरिश्चंद्र नगर और मीठापुर फार्म तक सड़क का निर्माण भी कराया जाएगा। सड़क निर्माण में बाधक बिजली के पोल हटाने का निर्देश दिया गया है ताकि काम तेजी से पूरा हो सके।

बाढ़ में बनेगा पोस्टमार्टम हाउस

विधान परिषद में नीरज कुमार ने बाढ़, दानापुर और मसौढ़ी में पोस्टमार्टम हाउस की मांग उठाई। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बाढ़ में पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण किया जा रहा है, जबकि दानापुर में भवन मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि, मसौढ़ी में फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस नहीं है, जिसके कारण शवों को पीएमसीएच (पटना) और जहानाबाद भेजा जाता है।

बिहार में 200 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे

विधान परिषद में प्रो. संजय कुमार सिंह ने राज्य में जन औषधि केंद्र खोलने की मांग की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार में पहले से ही 812 जन औषधि केंद्र काम कर रहे हैं। सरकार ने 200 नए केंद्र खोलने की योजना बनाई है, जिससे लोगों को सस्ती दरों पर दवाएं मिल सकेंगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि मधुबनी के राजनगर स्थित जीएनएम स्कूल में सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल बनाई जाएगी। इसके लिए बीएमएसआईसीएल को निर्देश जारी कर दिया गया है। मंत्री प्रमोद कुमार के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत मिलेगी तत्काल सहायता

विधान परिषद में सौरभ कुमार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा सहायता योजना के तहत मरीजों को तत्काल सहायता की मांग की। इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि योजना के तहत प्रत्येक बुधवार को प्राधिकृत समिति की बैठक होती है, जिसमें मरीजों को सहायता दी जाती है। मरीजों के इलाज का विवरण स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाता है और 15 दिनों के भीतर संबंधित अस्पताल में उनकी चिकित्सा शुरू कर दी जाती है।

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में अधीक्षक की चिकित्सा प्रतिपूर्ति बढ़ेगी

प्रो. बीरेंद्र नारायण यादव ने राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में अधीक्षक की चिकित्सा प्रतिपूर्ति बढ़ाने का मुद्दा उठाया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके लिए 17 मार्च को एक कमेटी का गठन किया गया है, जो 17 अप्रैल तक रिपोर्ट सौंपेगी। इसके आधार पर प्रतिपूर्ति की राशि बढ़ा दी जाएगी।

Editor's Picks