Patna Airport : पटना एयरपोर्ट पर क्रैश हो जाता विमान ! लैंडिंग के बाद अचानक दोबारा उड़ा, 173 यात्रियों की अटकी सांसें...
Patna Airport : राजधानी पटना में बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर विमान लैंडिंग होने के बाद अचानक दोबारा उड़ने लगा । विमान ने असमान में चार चक्कर लगाए जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।
Patna Airport : पटना एयरपोर्ट पर मंगलवार रात बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई2482 रनवे पर टचडाउन के बाद अचानक दोबारा उड़ान भर गई। इस दौरान करीब 173 यात्रियों की सांसें करीब पांच मिनट तक अटकी रहीं। बाद में विमान ने तीन-चार चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित लैंडिंग की, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली।
रनवे छोटा होने से पायलट ने लिया बड़ा फैसला
सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 9 बजे विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड करने आया। विमान का पहिया रनवे पर टच भी कर गया था, लेकिन वह तय टचडाउन पॉइंट से थोड़ा आगे ओवरशूट कर गया। चूंकि पटना एयरपोर्ट का रनवे देश के सबसे छोटे रनवे में से एक है पायलट को अंदेशा हुआ कि विमान को वहां रोका नहीं जा सकेगा। ऐसे में पायलट ने तुरंत बड़ा फैसला लेते हुए विमान को दोबारा हवा में उठा लिया।
यात्रियों में मची खलबली
अचानक विमान के दोबारा टेकऑफ करने से यात्रियों में घबराहट फैल गई। कई यात्रियों को लगा कि शायद रनवे पर कोई दूसरा विमान होगा या कोई आपात स्थिति पैदा हो गई है। इस पर केबिन क्रू ने यात्रियों को भरोसा दिलाया कि कोई इमरजेंसी नहीं है। क्रू मेंबर ने माइक पर घोषणा करते हुए कहा कि तकनीकी कारणों से विमान को दोबारा टेकऑफ कराया गया है, कुछ ही मिनट में दोबारा लैंडिंग होगी, कृपया धैर्य रखें।
आखिरकार सुरक्षित लैंडिंग
करीब तीन-चार मिनट तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद विमान ने दूसरी कोशिश में पटना एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। यात्रियों ने जैसे ही विमान का पहिया रनवे पर दोबारा टच किया। सभी के चेहरों पर राहत लौट आई। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह पूरी प्रक्रिया पायलट द्वारा एहतियातन की गई थी और यह मानक ऑपरेशन प्रक्रिया (Standard Operating Procedure) का हिस्सा है। जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।