Bihar News: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अब सीबीआई करेगी जांच, जानिए पुलिस के लिए क्यों चुनौती बना है मामला?

Bihar News: पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। लेकिन पटना पुलिस के लिए अपराधियों तक पहुंच पाना चुनौती बना हुआ है ऐसे में इस मामले में अब सीबीआई की एंट्री हो गई है...

Patna airport Threat to bomb- फोटो : social media

Bihar News: पटना एयरपोर्ट प्रशासन को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इस ईमेल को लेकर अब पटना पुलिस सीबीआई की मदद लेने की तैयारी कर रही है। दरअसल, धमकी भरा यह ईमेल एस्टोनिया की इनक्रिप्टेड ईमेल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी atomicmail.io से भेजा गया है। इस कंपनी की नीतियां इतनी सख्त हैं कि वह सीधे तौर पर किसी भी देश की पुलिस को जानकारी नहीं देती। 

सीबीआई करेगी जांच

ऐसी स्थिति में वहां की अदालत के आदेश के बाद ही कोई डेटा साझा किया जा सकता है। मंगलवार को पटना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गूगल और विशेषज्ञों की मदद से इस कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई। जांच में साफ हुआ कि धमकी देने वाला ईमेल एस्टोनिया की इस कंपनी की इनक्रिप्टेड सेवा से भेजा गया था।

पुलिस के लिए चुनौती

पुलिस के मुताबिक, यह मामला जांच के लिहाज से बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। शरारती तत्वों तक पहुंचना और उनकी पहचान करना आसान नहीं होगा। फिलहाल पटना पुलिस की एक टीम अपने स्तर से तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस सीबीआई के जरिये एस्टोनिया में भारतीय उच्चायोग से संपर्क कर सकती है ताकि म्यूचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी (MLAT) के तहत वहां की अदालत से आदेश लेकर इस ईमेल तक पहुंच बनाई जा सके।

धमकी मिलने से मचा हड़कंप 

बताया जा रहा है कि यह धमकी भरा ईमेल पटना एयरपोर्ट प्रशासन को 28 जून की रात 1 बजकर 39 मिनट पर मिला था, लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों की नजर इस पर 29 जून सुबह 6 बजकर 6 मिनट पर पड़ी। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है और हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट