Road Accident In Patna: सुबह सुबह पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर बड़ा हादसा, इतने लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर

Road Accident In Patna:

पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भीषण हादसा- फोटो : social media

Road Accident In Patna: राजधानी पटना में तेज रफ्तार ने एक बार फिर जान ले ली। बुधवार की सुबह पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। 

पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भीषण हादसा

दरअसल, पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के पुनपुन पुल के पास का है। जानकारी के अनुसार, एक ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग कहीं जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। 

1 की मौत कई घायल 

वहीं चार अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। हादसे में घायल और मृतक सभी खुशरूपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दुर्घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

पटना से रजनीश की रिपोर्ट