Nursing College Scam: हर कदम पर फर्जीवाड़ा, 6 फार्मेसी और 4 नर्सिंग स्कूलों पर केस दर्ज, मचा हड़कंप

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने राज्य के छह फार्मेसी और चार नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ जक्कनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला रजिस्ट्रार विमलेश कुमार झा के आवेदन पर दर्ज किया गया है।..

बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय
हर कदम पर फर्जीवाड़ा- फोटो : social Media

Nursing College Scam:  बिहार में स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा छह फार्मेसी और चार नर्सिंग स्कूलों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। यह मामला जक्कनपुर थाने में रजिस्ट्रार विमलेश कुमार झा के आवेदन पर दायर किया गया है। आरोप यह है कि इन संस्थानों ने स्वास्थ्य विभाग से फर्जी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने का प्रयास किया।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, दुल्हिन बाजार,एक्जॉल्ट कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हाजीपुर, लालती देवी कालेज ऑफ फार्मेसी, गौरीचक,प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सीवान,प्रभु कैलाश कॉलेज ऑफ फार्मेसी, औरंगाबाद,चंपारण इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, पूर्वी चंपारण,मिथिलांचल एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, मधुबनी,चित्रा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, दरभंगा,मां भवानी एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, मधुबनी,रिद्धि सिद्धि एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, मधुबनी पर केस दर्ज किए गए हैं। 

बबहरहाल कानूनी कार्रवाई इस बात को उजागर करती है कि कैसे कुछ शैक्षणिक संस्थान नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध तरीके से मान्यता प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। बिहार के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने छह फार्मेसी और चार नर्सिंग स्कूलों पर फर्जी कागजात के आधार पर एफिलिएशन लेने के प्रयास के लिए केस दर्ज किया है।सवाल है कि आखिर किस स्तर पर चूक हुई।  

Editor's Picks