Bihar News: पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर ऑटो चालकों ने ठप किया परिचालन, यातायात बाधित, एसपी के फरमान से नाराजगी
Bihar News: पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर ऑटो चालकों ने यातायात ठप कर दिया है। ऑटो चालक जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Bihar News: पटना के चिरैयाटांड़ पुल पर गुरुवार को ऑटो और टेंपो चालकों ने यातायात को बाधित कर दिया है। एसपी के फरमान से नाराज ऑटो चालकों ने पुल को जाम कर वाहनों के परिचान को ठप कर दिया है। बता दें कि एसपी के फरमान से ऑटो चालकों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। एसपी ने फरमान जारी किया था कि अब ऑटो चालक चिरैयाटांड़ पुल से पटना जंक्शन नहीं जाएंगे।
दरअसल, पटना जंक्शन से सटे चिरैयाटांड़ पुल चढ़ने वाले जमाल रोड चौराहे पर गुरुवार को ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने रूट बदलाव के विरोध में सड़क जाम कर दिया। चालकों ने यहां से गुजरने वाले अन्य वाहनों को भी डायवर्ट करना शुरू कर दिया, जिसके चलते इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस जाम में कई लोग दो घंटे से फंसे रहे और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फिलहाल ट्रैफिक पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।
प्रदर्शनकारी चालकों के मुताबिक नए रूट प्लान के तहत चिरैयाटांड़ पुल की ओर से स्टेशन आने वाले ऑटो को पुल के पास ही रोक दिया जा रहा है और करबिगहिया होकर आर ब्लॉक जाने के लिए कहा जा रहा है। इसी तरह गांधी मैदान से आने वाले ऑटो को डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया जाता है और ट्रैफिक पुलिस उन्हें कोतवाली होते हुए मल्टी पार्क जाने को कहती है। फुलवारी से आने वाले ऑटो को भी जीपीओ के पास रोककर यूटर्न कराया जा रहा है।
चालकों का कहना है कि इस रूट बदलाव से उनकी कमाई पर सीधा असर पड़ रहा है, क्योंकि स्टेशन पर सवारी नहीं मिल पा रही है। इसी वजह से उन्होंने गुरुवार को रूट को बंद कर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति सामान्य करने के लिए बातचीत चल रही है और जल्द ही जाम हटाने की कार्रवाई पूरी होगी।
पटना से रंजीत की रिपोर्ट