Patna High Court: पटना हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू और तीन नवनियुक्त जजों का किया गया सम्मान ,चीफ जस्टिस ने कहा- बार और बेंच एक रथ के दो पहिये

Patna High Court: बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बिहार राज्य बार काउंसिल की ओर से पटना हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू और तीन नवनियुक्त जजों के सम्मान में मौर्या होटल में समारोह आयोजित हुआ।...

पटना हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू और तीन नवनियुक्त जजों का किया गया सम्मान- फोटो : reporter

Patna High Court: बार काउंसिल ऑफ इंडिया और बिहार राज्य बार काउंसिल की ओर से पटना हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू और तीन नवनियुक्त जजों के सम्मान में मौर्या होटल में समारोह आयोजित  हुआ। बार कॉउंसिल  ऑफ इंडिया व बिहार राज्य बार कॉउंसिल की ओर से नये चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू और तीन नये जजों के सम्मान में संयुक्त रूप से सम्मान समारोह का  आयोजन किया गया था ।  

पटना हाई कोर्ट के  नये चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू और तीन नवनियुक्त जज जस्टिस रितेश कुमार, जस्टिस प्रवीण कुमार व जस्टिस अंशुल राज को इस समारोह में सम्मानित किया गया।ये सम्मान समारोह मौर्या होटल में आयोजित किया गया था ।इस अवसर पर अपने सम्बोधन में चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू ने कहा कि  जो सम्मान हमें मिला है,इसके लिए हम सबके आभारी है।उन्होंने कहा कि बार और बेंच एक रथ के दो पहिये है।दोनो के सामंजस्य से ही न्यायिक व्यवस्था कार्य करती है और सफल होती है।

उन्होंने कहा कि निचली अदालतों में जमानतों सम्बन्धित मामलों का निबटारा पूरे तरीके से नहीं हो पा रहा है । चीफ जस्टिस  संगम कुमार साहू ने बताया कि कुछ जजों के साथ मिल कर इस मुद्दे पर जिला जजों से बात किया।उन्होंने बताया कि इन मामलों का बोझ हाईकोर्ट पर कम हो,इसलिए ऐसे मामलों को निबटाने में निचली अदालतों को प्रभावी कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

अपने भाषण के अंत में  उन्होंने एक हिंदी गीत को उद्धृत  करते हुए कहा कि  मै यहाँ कुछ ऐसा काम कर जाऊं कि  जब मै यहाँ से जाऊं, तो ये कहा जाये कि  ''अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं ।''बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया।उन्होंने चीफ जस्टिस को पुष्पगुच्छ भेंट किया।साथ ही स्मृतिचिन्ह  और अंगवस्त्र चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू को भेंट किया।

उन्होंने पटना हाईकोर्ट के इतिहास को स्मरण करते हुए कहा कि  पटना हाईकोर्ट काफी पुराना हाईकोर्ट  है।इसकी गौरवशाली परम्परा में  महान जजों और अधिवक्ताओं की महती भूमिका रही है।बिहार राज्य बार कॉउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा ने कहा कि  हम चीफ जस्टिस संगम कुमार साहू व तीन नये जजों को सम्मानित करने के किये ये समारोह आयोजित किया है।उन्होंने कहा कि  बार ओर बेंच एक दूसरे के पूरक है और आपसी सहयोग से न्यायिक व्यवस्था सफलता से जनहित का कार्य करेगी।

सभी अतिथियों ने इस आयोजन के लिए अपना आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि वकील और जज लोगों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं।इस समारोह में उपस्थित सभी जजों को बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के सदस्यों ने स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम् भेंट किया।इस अवसर पर महाधिवक्ता पीके शाही, वरीय अधिवक्ता योगेश चंद्र वर्मा, कृष्णा प्रसाद सिंह,एस डी यादव सहित बड़ी संख्या में  अधिवक्तागण इस समारोह उपस्थित थे।