Patna High Court: पटना हाई कोर्ट में लगी भीषण आग! मचा हड़कंप, दर्जनों फाइलें जलकर हुई खाक, जानें ताजा स्थिति
Patna High Court: पटना हाई कोर्ट स्थित प्री रोड सेक्शन कार्यालय में कंप्यूटर के अधिक गर्म होने से आग लग गई। आग से एक दर्जन फाइलें जल गईं, दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू।
Patna High Court: 9 मई 2025 की सुबह करीब 6:30 बजे, पटना हाई कोर्ट के भूतल स्थित प्री रोड सेक्शन कार्यालय में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग एक कंप्यूटर सिस्टम के अधिक गर्म हो जाने के कारण लगी, जिसने टेबल पर रखी लगभग एक दर्जन फाइलों को अपनी चपेट में ले लिया।घटना के समय कार्यालय बंद था और दरवाजा बाहर से ताला बंद था। लेकिन जब कार्यालय से धुआं निकलता दिखा, तो पास में मौजूद एक कर्मी ने दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
जैसे ही सूचना मिली, वहां पहले से खड़ी एक दमकल गाड़ी, और सचिवालय अग्निशमालय से दो और दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे।दमकल कर्मियों ने कार्यालय का ताला तोड़ा और अंदर घुसकर पाया कि आग कंप्यूटर से उठ रही थी और आसपास की फाइलों में फैल चुकी थी।
कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो आग पूरे कार्यालय में फैल सकती थी, जिससे कई जरूरी दस्तावेज और संसाधन जलकर राख हो सकते थे।आग बुझाने के बाद धुएं को मशीनों की मदद से बाहर निकाला गया, और सुरक्षा का वातावरण बहाल किया गया। घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
जलीं कुछ फाइलें, महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित
आग की चपेट में आने से टेबल पर रखी लगभग 12 फाइलें पूरी तरह जल गईं। हालांकि, अग्निशमन अधिकारियों और स्टाफ का कहना है कि अधिकतर फाइलें गंभीर या अति-जरूरी नहीं थीं।क्षति का आकलन फिलहाल किया जा रहा है। अधिकारी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि किस स्तर की जानकारी और दस्तावेज प्रभावित हुए हैं, और क्या उन्हें रिकवर किया जा सकता है।