Patna highcourt - जॉली एलएलबी 3 को लेकर विरोध जारी, पटना हाईकोर्ट परिसर में वकीलों ने किया फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन
Patna highcourt - अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का विरोध थम नहीं रहा है। आज पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया।
Patna - पटना हाईकोर्ट में फिल्म जॉली एलएलबी-3 को लेकर विरोध तेज हो गया है। अधिवक्ता नीरज कुमार की लोकहित याचिका पर सुनवाई से पहले बड़ी संख्या में वकीलों ने हाई कोर्ट गेट नंबर-4 के बाहर प्रदर्शन किया।
अधिवक्ताओं का कहना है कि फिल्म में वकालत पेशे और न्यायपालिका को अपमानजनक रूप में दिखाया गया है। ट्रेलर में अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट रूम में जज को “मामू” कहकर संबोधित करते और उनके सामने झगड़ते दिखाया गया है, जो न्यायालय की गरिमा के विपरीत है।
वहीं गीत “मेरा भाई वकील” में एडवोकेट की वर्दी पहनकर नाच-गाना किया गया है, जिससे अधिवक्ताओं की छवि धूमिल होती है।
याचिका में मांग की गई है कि विवादित कंटेंट पर रोक लगाई जाए और भविष्य में इस तरह के चित्रण से बचने के लिए सख्त दिशानिर्देश बनाए जाएँ। कोर्ट में अब इस जनहित याचिका पर सुनवाई होनी है।