Patna Jaynagar Vande Metro: बिहार को सबसे तेज गति वाली ट्रेन का तोहफा देंगे पीएम मोदी, 24 अप्रैल को चलेगी जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल, जानिए कितना होगा किराया

Patna Jaynagar Vande Metro: आम यात्रियों के लिए सबसे तेज गति की ट्रेन वंदे मेट्रो अब बिहार में चलने को तैयार है. 24 अप्रैल को जयनगर-पटना वंदे मेट्रो का उद्घाटन होगा जिसका किराया भी काफी खास होने की सम्भावना है.

Patna Jaynagar Vande Metro
Patna Jaynagar Vande Metro- फोटो : news4nation

Patna Jaynagar Vande Metro: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को  बिहार का दौरा करेंगे. मधुबनी में होने वाले कार्यक्रम में पीएम मोदी बिहार को रेलवे की कई योजनाओं का तोहफा देंगे, इसमें सबसे तेज गति वाली ट्रेन वंदे मेट्रो भी शामिल है.  बिहार में पहली बार चलने वाली नमो भारत रैपिड रेल यानी वंदे मेट्रो को भी पीएम मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. राज्य में चलने वाले पहले वंदे मेट्रो ट्रेन जयनगर से पटना के बीच चलेगी.  वंदे मेट्रो जयनगर से मधुबनी, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होते हुए पटना आएगी. 


पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार समस्तीपुर डिवीजन से चलेगी 2 नई आधुनिक ट्रेन चलेगी जिसका 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उद्घाटन किया जाएगा. इसमें एक ट्रेन जयनगर पटना नमो भारत रैपिड रेल है. वहीं दूसरी ट्रेन सहरसा मुंबई अमृत भारत ट्रेन वाया खगड़िया समस्तीपुर है. वहीं पीएम मोदी अपने दौरे में 24 अप्रैल को समस्तीपुर डिवीजन की तीन नई रेल परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसमें खगड़िया अलौली (18 KM), हसनपुर बिथान (10 KM) और सुपौल पिपरा (22 KM) का रेलखंड शामिल है.  


कितना होगा किराया 

जयनगर-पटना वंदे मेट्रो जयनगर से सुबह 5 बजे खुलेगी और मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी,  मोकामा रुकते हुए सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में शाम 6.05 बजे पटना से खुलेगी  मोकामा 6:58 बजे, बरौनी रात 8 बजे, समस्तीपुर रात 9 बजे, दरभंगा रात 10:08 बजे, सकरी रात 10:38 बजे, मधुबनी रात 11 बजे और जयनगर स्टेशन रात 11:45 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में सभी डिब्बे वातानुकूलित होंगे. सूत्रों के अनुसार ट्रेन का किराया 150 से 250 रुपये के बीच किराया तय किया जा सकता है. हालांकि इसे लेकर रेलवे अधिकारियों द्वारा बताया गया की फ़िलहाल अंतिम किराया तय नहीं हुआ है. 


बिहार की पहली वंदे मेट्रो 

जयनगर-पटना वंदे मेट्रो बिहार की पहली इस श्रेणी की ट्रेन है. इसमें वातानुकूलित डिब्बों के साथ ही कई प्रकार की अन्य सुविधाएं भी होंगी.  यह आम लोगों के लिए खास ट्रेन बतायी जा रही है जो कई आधुनिक सुविधाओं से लैश है. इस ट्रेन से महज साढ़े पांच घंटे में पटना से जयनगर का सफर तय कर सकेंगे. इसमें सुरक्षा और तेज गति दोनों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तय किया गया है. 


Editor's Picks