Patna Crime: पटना में एनकाउंटर! खुशरूपुर में पुलिस और अपराधियों की आमने-सामने भिड़त, गोलियों की तड़ातड़ से दहला इलाका
Patna Crime: पटना के खुशरूपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और ईनामी अपराधी के बीच तड़ातड़ गोलियों की गूंज से इलाका दहल उठा। 25 हजार के इनामी मिथुन सिंह को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
Patna Crime: पटना जिले के खुशरूपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक गोलियों की तड़ातड़ आवाज़ पूरे इलाके में गूंज उठी। बिहार पुलिस और अपराधियों के बीच हुई इस आमने-सामने की मुठभेड़ ने स्थानीय निवासियों को दहशत में डाल दिया। यह एनकाउंटर कोई सामान्य मुठभेड़ नहीं, बल्कि एक लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अपराधी मिथुन सिंह को पकड़ने के लिए चलाया गया विशेष अभियान था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीबारी इतनी तीव्र थी कि घरों के दरवाज़े-खिड़कियों तक झनझना उठे। लोग सतर्कतावश अपने घरों में छिप गए और पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी इलाके में मौजूद है और किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा है। इसी सूचना पर टीमों को रवाना किया गया और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। घटनास्थल पर हुई त्वरित कार्रवाई यह दर्शाती है कि बिहार पुलिस इन दिनों जिस आक्रामक मुद्रा में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है,उसके तहत किसी भी कुख्यात को छोड़ा नहीं जा रहा। ये 5 माह में दूसरी बार है, जब खुसरूपुर में पटना पुलिस ने एनकाउंटर को अंजाम दिया. इससे पहले अंगेश को घायल किया था. इस ऑपरेशन को लंगड़ा नाम दिया गया है।
पटना से अनिल की रिपोर्ट