Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव, पेट्रोल पंप के कर्मी से लूटे 3 लाख रूपये, पिस्टल के बट से मारकर किया जख्मी

Bihar Crime : मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव, पेट्र

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में बढ़ते अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील पांडे गली स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के बाहर हथियार के बल पर लूटपाट की बड़ी घटना सामने आई है। अपाचे बाइक पर सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप के कैशियर को निशाना बनाया और उनसे करीबन तीन लाख रुपये लूट लिए। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में दहशत का माहौल है।

बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

जानकारी के मुताबिक, यह वारदात उस समय हुई जब पेट्रोल पंप के 70 वर्षीय बुजुर्ग कैशियर मणिकांत श्रीवास्तव बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें बैंक के बाहर ही घेर लिया। अपराधी हथियार से लैस थे और उन्होंने बिना किसी डर के बुजुर्ग कैशियर पर हमला बोल दिया। उन्होंने कैशियर को धमकाया और पैसे वाला बैग छीनने की कोशिश की, जिसका विरोध करने पर कैशियर पर पिस्टल के बट से हमला भी किया गया, जिससे वह घायल हो गए।

पिस्टल के बट से मारकर करीबन तीन लाख रुपये लूटे

वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों ने कैशियर मणिकांत श्रीवास्तव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले के बाद अपराधी उनसे करीबन तीन लाख रुपये से भरा बैग छीनकर तुरंत मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज लूट की घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। लूट की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल कैशियर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

नगर थाना क्षेत्र में वारदात, सुरक्षा पर सवाल

यह घटना नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील पांडे गली में हुई है, जो शहर का एक व्यस्त इलाका माना जाता है। शहर के बीचों-बीच, बैंक के बाहर हुई इस वारदात ने पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहर में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आम जनता में रोष है। लोगों का कहना है कि जब दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, तो रात में सुरक्षा व्यवस्था का क्या आलम होगा।

अपराधियों की पहचान में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने कैशियर मणिकांत श्रीवास्तव से घटना की पूरी जानकारी ली है। पुलिस ने बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की हरकतें कैद हुई हैं और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

मणिभूषण की रिपोर्ट