Patna mahavir mandir: महावीर मंदिर में आतंकियों को पकड़ने लिए उतरी ATS की टीम! बंधक बनाये गये लोगों को किया आजाद, जानें इनसाइड स्टोरी
Patna mahavir mandir: पटना के महावीर मंदिर में एटीएस ने मॉक ड्रिल कर आतंकियों से निपटने और बंधकों को छुड़ाने का अभ्यास किया। साथ ही हनुमान चालीसा पाठ कर जवानों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की गई।
Patna mahavir mandir: पटना के प्रतिष्ठित महावीर मंदिर में शनिवार को आतंकवादी निरोधक दस्ता (ATS) द्वारा एक संपूर्ण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य था आतंकी हमले की स्थिति में त्वरित और कुशल प्रतिक्रिया देना, साथ ही बंधकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आतंकियों को निष्क्रिय करना।
मॉक ड्रिल की रूपरेखा
मॉक ड्रिल के दौरान पूरे वातावरण को वास्तविक आतंकी घटना जैसा बनाया गया, ताकि सुरक्षा बलों को वास्तविक समय पर निर्णय लेने का अनुभव प्राप्त हो। जैसे ही सूचना मिली कि महावीर मंदिर में आतंकियों ने घुसपैठ की है और श्रद्धालुओं को बंधक बना लिया है, वैसे ही एटीएस की विशेष कमांडो टीम, डॉग स्क्वॉड और कोतवाली थाने की पुलिस हरकत में आ गई।
कमांडोज़ ने मंदिर को चारों ओर से घेर लिया और योजनाबद्ध तरीके से अंदर घुसकर दो आतंकियों को मार गिराने और आधा दर्जन आतंकियों को गिरफ्तार करने का अभ्यास किया। साथ ही बंधकों को सुरक्षित बाहर निकालने का भी प्रदर्शन किया गया।
श्रद्धालुओं में जागरूकता, पुलिस की तत्परता
हालांकि शुरुआती क्षणों में मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु थोड़ा चौंक गए, लेकिन जल्द ही उन्हें मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी गई और सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। इस अभ्यास से आम जनता को यह संदेश भी मिला कि राज्य की सुरक्षा एजेंसियां हर आपात स्थिति के लिए तैयार हैं।
ट्रैफिक व्यवस्था और निगरानी
मॉक ड्रिल के दौरान यातायात को नियंत्रित किया गया और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सुरक्षा कर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई। यह ड्रिल केवल पटना तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि दरभंगा और गया एयरपोर्ट पर भी इसी प्रकार की सुरक्षा ड्रिल की गई, जिससे यह स्पष्ट है कि राज्य स्तर पर समन्वित अभ्यास किया जा रहा है।
जवानों के लिए हनुमान चालीसा का पाठ
इस अवसर पर हिंदू पुत्र संगठन की ओर से एक विशेष हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। सैकड़ों युवाओं ने महावीर मंदिर में एक स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिसका उद्देश्य देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों की सुरक्षा और मनोबल को बढ़ावा देना था।संगठन के अध्यक्ष नागेश सम्राट ने कहा कि यह सामूहिक प्रार्थना जवानों के प्रति आभार और समर्थन की भावना है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि देश के हर नागरिक को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सजग और जागरूक रहना चाहिए।