Patna metro viral video: पटना मेट्रो बनी रीलबाजों का नया स्टूडियो! वायरल वीडियो में देखिए कैसे ठुमके लगा रही लड़की
Patna metro viral video: पटना मेट्रो की शुरुआत को कुछ ही दिन हुए हैं और रीलबाजी से लेकर गुटखा थूकने तक की घटनाएं सामने आने लगी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने बिहार के सिविक सेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Patna metro viral video: पटना में शुरू हुई नई मेट्रो सेवा को अभी चार दिन ही हुए हैं, लेकिन इसका हाल देखकर हर कोई हैरान है। मेट्रो के अंदर ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में एक लड़की पोल के पास खड़ी होकर ठुमका लगाती दिखी। दोनों ओर बैठे यात्री उसे चुपचाप देखते रहे, जबकि एक शख्स मोबाइल से पूरा वीडियो बना रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।मेट्रो के अंदर यह नज़ारा देखकर लोगों ने कहा, “पटना मेट्रो में आपका स्वागत है, अगला स्टेशन भूतनाथ रोड — और बीच में मनोरंजन मुफ्त!” इस रील बनाने के सिलसिले ने न केवल यात्रियों की सुविधा बिगाड़ी है, बल्कि मेट्रो की गरिमा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कई यात्रियों ने बताया कि ऐसे लोग मेट्रो के अंदर बीच रास्ते में खड़े होकर शूट करते हैं, जिससे बाकी लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
इस वायरल वीडियो पर लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ ने इसे “पटना मेट्रो का रील संस्करण” कहा तो कुछ ने नाराजगी जताई। कई यूज़र्स ने ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने की मांग की है, जबकि अन्य ने मेट्रो प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की है।कई लोगों ने लिखा कि “बिहार में मेट्रो का सपना पूरा हुआ है, लेकिन लोगों में अभी भी सिविक सेंस की भारी कमी है।”लोगों ने कहा कि दिल्ली और मुंबई की मेट्रो में जब यही बिहार के लोग जाते हैं, तो नियमों का पालन करते हैं, लेकिन अपने शहर में ही लापरवाही दिखाते हैं।
मेट्रो में डांस और गुटखा गैंग
वीडियो वायरल होने के बाद एक और गंभीर मुद्दा सामने आया — गुटखा थूकने की समस्या।एक और क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें मेट्रो स्टेशन की दीवारें, रेलिंग, प्लेटफॉर्म और यहां तक कि पटरियां तक गुटखे के लाल दागों से सनी दिखाई दीं।याद रहे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 अक्टूबर को 3.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड मार्ग का उद्घाटन किया था और अगले ही दिन इसे आम जनता के लिए खोला गया था। लेकिन सिर्फ कुछ ही दिनों में चमचमाते स्टेशन गंदगी से भर गए।वीडियो में एक व्यक्ति कहते सुना गया कि पटना मेट्रो शुरू हुए दो दिन भी नहीं हुए और गुटखा गैंग आ गया है।