Patna Tata Motors: पटना के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में टाटा मोटर्स वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दो कारें जलकर खाक
Patna Tata Motors: पटना के पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित टाटा मोटर्स वर्कशॉप में शनिवार (11 अक्तूबर 2025) की रात भीषण आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, दो कारें जलकर खाक हो गईं।

Patna Tata Motors: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पॉश इलाके पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में टाटा मोटरर्स के वर्कशॉप में शनिवार की रात करीब 10 बजे अचानक अगलगी की घटना हुई है। बताए जा रहा है कि उस वक्त वर्कशॉप बंद हो चुकी थी।आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ीया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है। हालांकि इस घटना में दो कार अगलगी की चपेट में आए और अन्य कारों को आंशिक रूप से क्षति पहुंचा है।
इस अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर तीन दमकल की गाड़ियां सही समय पर पहुंच गयी, जिसके कारण ज्यादा आग ज्यादा भयावह नहीं हो पाया, हालांकि घटना के बाद उस इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम रहा। लोदीपुर फायर स्टेशन के इंचार्ज अजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है। जांच की जा रही है। जिस समय यह घटना हुई थी, उस समय वर्कशॉप बंद थी। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
पटना से अनिल की रिपोर्ट