Patna drug gang: पटना में नशाखुरानी गिरोह का आतंक की वापसी! ऑटो में बैठी महिला से गहने लूटकर फरार आरोपी

Patna drug gang: पटना में नशाखुरानी गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। ऑटो में सवार बदमाशों ने महिला को नशीला पदार्थ सुंधाकर गहने लूट लिए। पुलिस ने गांधी मैदान थाना में केस दर्ज किया है।

Patna drug gang
पटना में नशाखुरानी गिरोह का आतंक- फोटो : SOCIAL MEDIA

Patna drug gang: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से नशाखुरानी गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। ताजा मामला गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा बाजार की रहने वाली महिला अनिता देवी का है, जिनको  कारगिल चौक के समीप ऑटो में सवार बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंधा घटना को अंजाम दिया है। इस वजह से उनकी हालत खराब हो गई।इसी दौरान बदमाशों ने उनके गले से मंगलसूत्र, जितिया, ढोलना और कान से टॉप्स निकाल लिया। इसके बाद उन्हें ऑटो से उतार कर निकल गये। कुछ देर बाद उनकी हालत ठीक हुई तो फिर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुई। 

लूटपाट के संबंध में आरती देवी के बयान पर गांधी मैदान थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि आरती देवी का बेटा पीएमसीएच में भर्ती है। वह अपने बेटे का खाना लेकर गर्दनीबाग से बस से गांधी मैदान कारगिल चौक पहुंची। इसके बाद वह एक ऑटो में सवार हुई। इसी दौरान दो युवक उनके पास आकर बैठ गये। उन दोनों युवकों में से एक ने रूमाल से उन्हें कुछ सुंधाया तो उनकी हालत बेहोशी सी हो गयी। इसके बाद शरीर पर रहे गहनों को निकाल लिया और उन्हें सड़क पर उतार कर भाग गये। कुछ देर बाद जब उनकी हालत ठीक हुई तो फिर वह पीएमसीएच पहुंची।

पटना से अनिल की रिपोर्ट