PMCH New Building Inauguration: 3 मई से शुरू होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, 1050 बेड और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बिहार को मिलेगा नया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
पटना के PMCH के नए भवन में 3 मई से शुरू होंगी स्वास्थ्य सेवाएं; 1050 बेड, अत्याधुनिक ICU, OPD, और मेडिकल टेक्नोलॉजी के साथ बिहार को मिलेगा विश्वस्तरीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल।

PMCH New Building Inauguration: बिहार के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के नए भवन में 3 मई 2025 से स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत हो रही है। यह भवन अपने आप में अत्याधुनिक सुविधाओं, विश्वस्तरीय चिकित्सा उपकरणों और 1050 बेड के साथ एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के रूप में कार्य करेगा।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि यह भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत विजन और राज्य सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की पहल का हिस्सा है।
PMCH के पहले फेज में तैयार दो नए टावरों में कई आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसमें कई तरह की सुविधांए मिलेगी। इन 2 टावरों में 65 ऑटोमेटेड ICU बेड,44 पोस्ट-ICU बेड,100 प्राइवेट रूम और 10 डीलक्स रूम,2 सुपर-डीलक्स सुइट रूम और 10 ओपीडी (Outpatient Departments) समेत एक इमरजेंसी वार्ड होगा। इसमें 160 करोड़ की लागत से नए मशीन भी लगाए गए हैं। यह सभी सुविधाएं इस बात को सुनिश्चित करेंगी कि गंभीर से गंभीर मरीजों को समय पर उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं मिल सके।
कल होगा पीएमसीएच के नए भवन का उद्घाटन।
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) May 2, 2025
पहले फेज में निर्मित दो टावरों में 1050 बेड की सुविधा शुरू हो रही है।#PMCH #NewBuilding #Bihar #NDAGovt #NitishKumar pic.twitter.com/xHvG9xcDLp
बिहार के लाखों मरीजों को मिलेगा सीधा लाभ
नए भवन और सेवाओं के चालू होने से न केवल पटना, बल्कि पूरे बिहार के मरीजों को अत्यधिक लाभ होगा। ग्रामीण इलाकों से आने वाले मरीजों को अब इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।PMCH में मरीजों का बेड टू डॉक्टर रेशियो और इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर होगा।मरीजों को मिलेगा एक छत के नीचे सभी स्पेशलिस्ट सेवाएं।उपमुख्यमंत्री ने इसे PMCH के इतिहास में सबसे बड़ा विस्तार बताया है।
भविष्य की योजनाएं: मेडिकल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
परियोजना से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, आने वाले महीनों में कई तरह की सुविधाओं की शुरुआत की जाएगी। इसमें स्पेशलिटी डिपार्टमेंट्स जैसे कार्डियोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी आदि शामिल रहेगी। इसके अलावा एडवांस मेडिकल लैब्स, इंटेंसिव केयर एंड ट्रॉमा सेंटर और मल्टीस्पेशियलिटी ऑपरेशन थिएटर शामिल होगी. यह सब मिलकर PMCH को एक पूरी तरह से रूप से सक्षम और AI-सक्षम स्मार्ट मेडिकल हॉस्पिटल के रूप में बदलकर रख देगा।
PMCH का नया भवन
PMCH का नया भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि बिहार के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर के भविष्य की झलक है। इससे न सिर्फ राजधानी पटना को बल्कि पूरे राज्य को मेडिकल हब के रूप में नई पहचान मिलेगी।