Bihar Teacher News – शिक्षकों को वेतन मिलने के बाद ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिलेगी सैलरी, एसीएस सिद्धार्थ ने जारी किया आदेश
Bihar Teacher News – सभी जिलों के डीईओ को आदेश जारी किया है अब सभी शिक्षकों का वेतन जारी करने के बाद ही उन्हें वेतन दिया जाएगा। हालांकि इस आदेश से शिक्षा विभाग के ग्रुप डी के कर्मचारियों को मुक्त रखा गया है।

Patna - बिहार में शिक्षकों को वेतन अन्य भत्तों के भुगतान में होनेवाली समस्या को एसीएस सिद्धार्थ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने सभी जिलों के डीईओ को आदेश जारी किया है अब सभी शिक्षकों का वेतन जारी करने के बाद ही उन्हें वेतन दिया जाएगा। हालांकि इस आदेश से शिक्षा विभाग के ग्रुप डी के कर्मचारियों को मुक्त रखा गया है।
अपर मुख्य सचिव ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि जब तक शिक्षकों को वेतन नहीं मिलेगा, तब तक शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों (ग्रुप-डी को छोड़कर) को वेतन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शिक्षकों को तंग करने या वेतन रोकने की शिकायत आयी, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, शिक्षा विभाग के एसीएस के पास लगातार शिक्षकों द्वारा यह शिकायत मिल रही थी कि उन्हें वेतन और अन्य भत्तों के लिए बार बार विभाग के चक्कर लगाने पड़ते है. जहां के क्लर्कों द्वारा उन्हें अपमानित भी किया जाता है।