Patna police - पटना पुलिस ने 'मख्खी' को किया गिरफ्तार, कई दिनों से पुलिस कर रही थी तलाश
Patna police - पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुुए कुख्यात मख्खी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा है।
Patna - पटना पुलिस ने बुधवार को एक साथ 4 मामलों में लगभग आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है ।इसी कड़ी में पटना सिटी के वार्ड 68 की पार्षद पति मनोज कुमार उर्फ मक्खी गिरफ्तार को stf और पटना पुलिस की साझा करवाई मे गिरफ्तार किया गया है ।इसके घर से निशानदेही पर एक विदेशी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।।गिरफ्तार मक्खी पर हत्या और आर्म्स का मामला पूर्व में दर्ज है।
पटना एसएसपी ने बताया कि यह एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त रुप से की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पत्नी बाइपास थाना क्षेत्र के चैनपुरा के पार्षद हैं। वह पूर्व में बेल पर थे। इनके खिलाफ एससी और एसटी का एक मामला दर्ज है। इसके अलावा उनके खिलाफ अटेंप्ट टू मर्डर, शराब सहित पांच मामले दर्ज हैं।
एसएसपी ने बताया कि उनके घर पर बीती रात्रि पुलिस कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी। घर की तलाशी के दौरान देसी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। हथियार रखने की वजह रंजिश को बताया गया है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।
मनोज मख्खी का लंबा अपराधिक इतिहास
बताया जा रहा है कि मनोज मख्खी लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है। कुछ साल पहले मनोज मख्खी बेऊर जेल से सुबह बाहर आया था। जिसके बाद महज 24 घंटे में उसे दोबारा गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया गया था. जिसके कारण मनोज मख्खी को खूब चर्चा मिली थी।
पटना से अनिल की रिपोर्ट