पटना पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन,हथियार और गोलियों का सप्लायर और रिपेयर करने वाला धराया,सरकारी दफ्तर के समीप बन रखा था अड्डा
पटना पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन,हथियार और गोलियों का सप्लायर और रिपेयर करने वाला धराया- फोटो : NEWS 4 NATION
N4N डेस्क: राजधानी में बढ़ते अपराध के बीच पटना पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस का फलाफल भी देखने को मिला है जहाँ पटना पुलिस ने फुलवारीशरीफ इलाके में ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए एक शातिर अप्रधि को धर दबोचा है जो न केवल पूर्व में अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा है बल्कि वर्त्तमान समय में आर्म्स रिपेयरिंग कर न केवल अपराधियों को सप्लाई करता है बल्कि छापेमारी के दौरान इसके कब्जे से लगभग 2 दर्ज़न से जयादा खाली गोलियों के खोखे भी बरामद किये गए है. इससे अदाजा लगाया जा रहा है की बाकायदा गोलियों भी तैयार करता है. इस जेपी नामक गिरफ्तार शख्स ने बाकायदा फुलवारीशरीफ प्रखंड कार्यालय के सामने ही अड्डा जमा रखा था और बड़े आराम से हथियार रिपेयरिंग का धंधा कर रहा था. इस बड़ी सफलता के बाबत जल्द ही पटना पुलिस प्रेस ब्रीफिंग कर बड़े खुलासे कर सकती है .