Drugs Trafficking Bihar - चाय की चुस्की में ड्रग्स का जहर! पटना पुलिस ने तोड़ा इंटरनेशनल ड्रग्स नेटवर्क, परिवार के 6 सदस्य गिरफ्तार
पटना पुलिस ने करवाई करते हुए मादक पदार्थों, स्मैक,चरस ,लगभग 12 लाख से ज्यादा कैश ,एक देसी कट्टा,3 जिंदा कारतूस,मोबाइल फोन,सोने के आभूषण के साथ एक ही परिवार के कुल 6 सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है
Patna - पटना पुलिस ने मनेर में एक ऐसी चाय दुकान का पर्दाफाश किया है जहाँ चाय नहीं बल्कि ड्रग्स परोसी जा रही थी। पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक, चरस, लाखों की नकदी और हथियारों के साथ एक ही परिवार के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
चाय की दुकान और ड्रग्स का खौफनाक जाल
पटना के मनेर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बेहद चौंकाने वाली गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, हॉस्पिटल मोड़ के समीप एक व्यक्ति चाय की दुकान चलाने के नाम पर भारी मात्रा में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि इस सूचना के सत्यापन के लिए दानापुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने भेष बदलकर और ग्राहक बनकर छापेमारी की और पूरे सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया।
भारी मात्रा में स्मैक, चरस और हथियारों की बरामदगी
पुलिस की इस छापेमारी में नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से 545 ग्राम स्मैक और 558 ग्राम चरस जब्त की है। इसके अलावा, अपराधियों के पास से सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक पिस्टल की मैगजीन भी बरामद की गई है, जो इस काले कारोबार की भयावहता को दर्शाती है।
12 लाख कैश और सोने-चांदी के आभूषण जब्त
नशे के इस व्यापार से आरोपियों ने अकूत संपत्ति जमा कर रखी थी। पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान 12 लाख 16 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही 413 ग्राम चांदी और 24 ग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि चाय की छोटी सी दुकान चलाकर इतनी बड़ी संपत्ति अर्जित करना नामुमकिन है, जिससे साफ है कि यह सब ड्रग्स के धंधे की कमाई है।
नेपाल से जुड़े हैं तार, दो भाई थे मास्टरमाइंड
पूछताछ के दौरान इस ड्रग्स नेटवर्क के अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन भी सामने आए हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने कबूला है कि उनका सप्लाई नेटवर्क नेपाल और देश के अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। इस गिरोह के मुख्य सरगना शुभम और पीयूष नाम के दो भाई हैं। ये लोग बाहर से थोक में माल मंगाकर उसे छोटी-छोटी पुड़िया में पैक करते थे और फिर स्थानीय स्तर पर सप्लाई करते थे।
पूरे परिवार की संलिप्तता और महिलाओं से पूछताछ
हैरानी की बात यह है कि इस धंधे में पूरा परिवार शामिल था। पुलिस ने अब तक एक ही परिवार के 6 पुरुष सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि घर में रहने वाली महिलाओं की भूमिका भी संदिग्ध है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घर के सभी सदस्यों को इस अवैध धंधे की पूरी जानकारी थी।
युवाओं और कॉलेज छात्रों को बनाते थे निशाना
यह गिरोह खास तौर पर स्कूल और कॉलेज जाने वाले युवाओं को अपने जाल में फंसाता था। मनेर और पटना शहर के विभिन्न हिस्सों में इनके सप्लायर्स फैले हुए थे, जो नशे के आदि हो चुके छात्रों तक ड्रग्स पहुँचाते थे। पुलिस अब गिरोह के अन्य गुर्गों की पहचान कर रही है और इनके संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया (BNS 107) भी शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट - अनिल कुमार