Bihar Crime News: पटना के ज्वेलरी शॉप में हुई 40 लाख की लूट मामले में बेऊर जेल में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 4 जिलों में हुई छापेमारी, 40 संदिग्ध से पूछताछ
Bihar Crime News: पटना पुलिस दानापुर के जीवा ज्वेलरी शॉप में हुई 40 लाख रुपए की लूट मामले में बेऊर जेल में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। 4 जिलों में छापेमारी की गई है। साथ ही पुलिस ने 40 संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
Bihar Crime News: पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के शगुनमोर स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में हुई 40 लाख रुपये की लूट मामले की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने रविवार को बेऊर जेल में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान पुलिस ने जेल में बंद 40 कुख्यात अपराधियों से पूछताछ की और चार जिलों में छापेमारी की कार्रवाई की। पुलिस का दावा है कि लूटकांड में शामिल गिरोह की पहचान हो चुकी है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
तीन घंटे चला सघन सर्च ऑपरेशन
दानापुर एएसपी भावना प्रताप सिंह के नेतृत्व में दानापुर, बेऊर, रूपसपुर, खगौल, शाहपुर समेत विभिन्न थानों के थानेदार और अपर थानेदार के साथ 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने जेल में छापेमारी की। करीब तीन घंटे तक चले इस सर्च ऑपरेशन में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी जैसे संगीन मामलों में बंद अपराधियों के वार्डों की तलाशी ली गई।
छह टीमों ने की पूछताछ, मिले अहम सुराग
सर्च ऑपरेशन के दौरान छह टीमों ने कुख्यात अपराधियों से गहन पूछताछ की। पुलिस को इस पूछताछ के दौरान जेल के बाहर सक्रिय लुटेरों के बारे में अहम सुराग मिले हैं, जो जेल में बंद अपराधियों के इशारों पर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को जेल से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली।
कैदियों में मचा हड़कंप
अचानक हुए इस सर्च ऑपरेशन से जेल में बंद कैदियों और बंदियों में हड़कंप मच गया। पुलिस की सख्ती और तलाशी अभियान के कारण जेल परिसर में तनावपूर्ण माहौल देखा गया। पुलिस का कहना है कि जांच में मिले सुरागों के आधार पर लूटकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही संभव है। चार जिलों में छापेमारी जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस बड़े लूटकांड का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
पटना से अनिल की रिपोर्ट