तमंचे का शौक पड़ा भारी: रील बनाने के लिए की फायरिंग, पैसे की तंगी हुई तो दोस्त के पास गिरवी रखा हथियार, अब दोनों जेल में

Patna -: राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित करबिगहिया इलाके में फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मामले का उद्भेदन कर दिया। पुलिस ने वीडियो में दिख रहे मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी, उसे मैगजीन के साथ बरामद कर लिया गया है।

सिटी एसपी परिचय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले सोनू नामक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सोनू ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने पुलिस को बताया कि उसने विकास नामक युवक से 25 हजार रुपये में यह पिस्टल खरीदी थी। वीडियो बनाने और फायरिंग करने के बाद उसे पैसों की जरूरत पड़ी, तो उसने उसी पिस्टल को अपने दोस्त मनोज कुमार के पास 25 हजार रुपये में गिरवी रख दिया।

पुलिस ने सोनू की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए उसके दोस्त मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से गिरवी रखी गई पिस्टल और मैगजीन बरामद कर ली है। हालांकि, हथियार सप्लाई करने वाला तीसरा आरोपी विकास अभी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।

प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने इलाके में दहशत फैलाने और अपनी धमक जमा ने के उद्देश्य से फायरिंग कर वीडियो वायरल किया था। हालांकि, पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। फिलहाल कानूनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों, सोनू और मनोज को जेल भेज दिया है।

.अनिल की रिपोर्ट