Bihar News: पटना में छात्रा की जलने से मौत मामले बड़ी कार्रवाई, स्कूल की प्रिंसिपल निलंबित, 21 लोग गिरफ्तार, हत्या के एंगल से जांच शुरू
Bihar News: राजधानी पटना में छात्रा की जलने से मौत मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। स्कूल की प्रिंसिपल को डीएम के आदेश पर निलंबित कर दिया गया है। वहीं इस मामले में हत्या के एंगल से जांच शुरू हो गई है।
Bihar News: पटना में बीते दिन दिल दहला देने वाली घटना घटी। स्कूल में एक छात्रा की जलने से मौत हो गई है। स्कूल प्रशासन की ओर से दावा किया गया कि छात्रा ने खुद को आग के हवाले कर लिया तो वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि शिक्षकों ने मिलकर छात्रा को जिंदा जला दिया। वही अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। स्कूल की प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है साथ ही 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने अब हत्या की एंगल से जांच शुरु कर दिया है।
प्रिंसिपल निलंबित
दरअसल, गर्दनीबाग के अमला टोला स्थित कन्या मध्य विद्यालय की प्रिंसिपल प्रेमलता कुमारी को डीएम के आदेश पर डीईओ ने निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई 27 अगस्त को स्कूल के शौचालय में छात्रा की जलकर मौत की घटना की जांच रिपोर्ट आने के बाद की गई। जांच में प्रिंसिपल की लापरवाही, विद्यालय पर नियंत्रण की कमी और असंवेदनशीलता सामने आई। डीईओ ने बताया कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू होगी।
शिक्षक पर भी जांच
इसी मामले में विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार को लेकर भी शिकायत मिली है। पुलिस इसकी जांच कर रही है और डीईओ को भी सूचित किया गया है। घटना के बाद हुए हंगामे और उपद्रव के मामले में पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि 27 और 28 अगस्त को हुई घटना को लेकर दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। इनमें 28 नामजद और करीब 200 अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है। इन पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने का आरोप है।
पुलिस ने रीक्रिएट की घटना
शुक्रवार को पुलिस टीम फिर स्कूल पहुंची और पूरी घटना को रीक्रिएट किया। इस दौरान शिक्षकों और कर्मियों से पूछताछ हुई, वहीं छात्रा की सहेलियों से भी बयान दर्ज किए गए। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। छात्रा के परिजनों से भी जांच टीम ने बातचीत की। मृतका की बहन और भाई ने अब तक किसी शिक्षक पर सीधा आरोप नहीं लगाया है। डीएसपी सचिवालय वन डॉ. अनु कुमारी के नेतृत्व में बनी एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है।