LJP Big Announcement: बिहार में NDA के बीच सीट शेयरिंग को लेकर मच गया बवाल!सभी 243 विधानसभा सीटों पर इलेक्शन लड़ने का किया ऐलान

LJP Big Announcement: लोजपा (रामविलास) नेता अरुण भारती ने ऐलान किया कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 243 सीटों पर लड़ने को तैयार है। अंतिम फैसला NDA में सम्मानजनक समझौते पर निर्भर करेगा।

LJP Big Announcement
चिराग पासवान की पार्टी का ऐलान- फोटो : SOCIAL MEDIA

Chirag Paswan LJP Big Announcement: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने पटना में संवाददाता सम्मेलन में बड़ा ऐलान किया कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अंतिम फैसला एनडीए (NDA) में सभी घटक दलों के बीच होने वाली सहमति पर निर्भर करेगा। भारती ने कहा कि गठबंधन तभी मजबूत रहेगा जब सभी दलों के बीच सम्मानजनक समझौता होगा। अगर समानता नहीं होगी तो यह गठबंधन के लिए ठीक नहीं होगा।उन्होंने उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिनमें कहा जा रहा था कि लोजपा-आरवी को सिर्फ 20 सीटों तक सीमित रखा जाएगा।

सम्मानजनक सीट बंटवारे पर जोर

अरुण भारती ने कहा कि उनकी पार्टी 43 से 137 सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद करती है। उन्होंने इस दायरे को लोजपा-आरवी के लिए "सम्मानजनक" बताते हुए कहा कि पार्टी अपने हक से कम पर समझौता नहीं करेगी।इसी क्रम में, भारती ने पार्टी के राज्यव्यापी आउटरीच कार्यक्रम "नव संकल्प महासभा" के अगले चरण की घोषणा की। यह कार्यक्रम अब 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में आयोजित होगा, जहां लोजपा-आरवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जनता को संबोधित करेंगे।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने भी कहा कि यह महासभा आने वाले चुनावी समीकरण को प्रभावित करेगी और लोजपा-आरवी की शक्ति का प्रदर्शन करेगी।

विपक्ष पर सीधा हमला निजी कार्यक्रम बन गई विपक्ष की यात्रा"

संवाददाता सम्मेलन में अरुण भारती ने विपक्ष की रणनीतियों पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'मतदाता अधिकार यात्रा' को "निजी कार्यक्रम" करार दिया और कहा कि यह आम जनता की समस्याओं से जुड़ा नहीं है।उन्होंने तेजस्वी यादव की टिप्पणियों को "जंगलराज की याद दिलाने वाला" बताते हुए कहा कि लोग उस दौर को कभी वापस नहीं देखना चाहते जब "गोली और बम धमकियों" से डर का माहौल था।साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की आलोचना की और कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन "जनता अब पुरानी गलती नहीं दोहराएगी।"

मुजफ्फरपुर महासभा पर टिकी निगाहें

अब सभी की निगाहें 4 सितंबर को मुजफ्फरपुर में होने वाली महासभा पर हैं। इस कार्यक्रम में चिराग पासवान "बिहार पहले, बिहारी पहले" के नारे के साथ अपना विकसित बिहार का रोडमैप पेश करेंगे।यह महासभा न केवल चुनावी माहौल को गर्माएगी बल्कि यह भी तय करेगी कि आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए के भीतर लोजपा-आरवी की क्या स्थिति होगी।