Bihar News: पटना में नगर निगम के हाईवा ने मचाया उत्पात, पहले बाइक सवार को मारी टक्कर फिर घर में घुसा
Bihar News: पटना में नगर निगम के हाईवा ने उत्पात मचाया है। तेज रफ्तार हाईवा ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारा फिर एक घर में घुस गया....

Bihar News: राजधानी पटना के अटल पथ पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां नगर निगम का एक अनियंत्रित हाईवा ट्रक पहले एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मारा फिर डिवाइडर क्रॉस कर सीधे एक घर में जा घुसा। इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति को संभाला और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ट्रक पटना नगर निगम का है और चालक की पहचान की जा रही है।
इस हादसे में बाइक सवार को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर को भी भारी नुकसान पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। शुरुआती जांच में चालक की लापरवाही और तेज गति को हादसे का कारण माना जा रहा है।
पटना अनिल की रिपोर्ट