Patna News:आग से सुरक्षित होगा पटना, घनी आबादी वाले क्षेत्रों में लगेगा आधुनिक मशीन, राजधानी को मिलेगा ये हिफ़ाजत का कवच

Patna News:पटना नगर निगम ने आग की बढ़ती घटनाओं पर क़ाबू पाने के लिए एक बड़ा और अहम फ़ैसला लिया है।...

आग से सुरक्षित होगा पटना- फोटो : social Media

Patna: राजधानी की सियासत अब सिर्फ़ सत्ता के खेल तक सीमित नहीं रही, बल्कि हुक्मरानों ने अब लोगों की हिफ़ाज़त को भी अपने एजेंडे में ऊपर रखा है। पटना नगर निगम ने आग की बढ़ती घटनाओं पर क़ाबू पाने के लिए एक बड़ा और अहम फ़ैसला लिया है। नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर के अलग अलग इलाकों में 11 फायर हाइड्रेट लगाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी गई है। यह योजना आपदा प्रबंधन विभाग के तआवुन (सहयोग) से लागू की जाएगी, ताकि आग लगते ही दमकल को पानी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।

नगर निगम के मुताबिक, एक फायर हाइड्रेट पर तक़रीबन 11 लाख 23 हज़ार रुपये ख़र्च होंगे। इस तरह पूरी योजना पर करीब 1.23 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सियासी गलियारों में इसे राजधानी की सुरक्षा को लेकर पॉलिसी से परफॉर्मेंस की ओर बढ़ता क़दम माना जा रहा है। फायर हाइड्रेट सीधे मुख्य जलापूर्ति लाइन से जुड़े होंगे, जिससे आग की सूरत में भारी मात्रा में पानी फ़ौरन उपलब्ध हो सकेगा। अब तक घनी आबादी वाले इलाक़ों में पानी की क़िल्लत आग बुझाने में सबसे बड़ा रोड़ा रही है।

सबसे ज़्यादा छह फायर हाइड्रेट कंकड़बाग अंचल में लगाए जाएंगे। इनमें वार्ड 29, वार्ड 35 में विकलांग अस्पताल के पास स्लम इलाक़ा, वार्ड 34 का टेम्पो स्टैंड और पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का इलाक़ा, वार्ड 44 में मलाही पकड़ी चौक के पास पार्क के बगल और वार्ड 46 का बहादुरपुर सेक्टर-7 शामिल है। ये वो इलाक़े हैं, जहां आबादी घनी है और आग लगने पर जान-माल का ख़तरा सबसे ज़्यादा रहता है।

बांकीपुर अंचल में भी तीन जगहों को चुना गया है सैदपुर हॉस्टल के सामने स्लम बस्ती, लोहानीपुर की आंबेडकर कॉलोनी और काजीपुर रोड नंबर दो पर अवर सचिव के आवासीय परिसर के पास। नूतन राजधानी अंचल में नेहरू नगर टैक्स भवन रोड के पास स्लम बस्ती और अदालतगंज–अमरनाथ रोड के बीच सीपीआई क्वार्टर के पास फायर हाइड्रेट लगाए जाएंगे। जक्कनपुर थाना रोड पर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय और चाणक्य नेशनल यूनिवर्सिटी के बीच भी यह सुविधा मिलेगी, जिससे तालीमी और रिहायशी इलाक़ों की हिफ़ाज़त मज़बूत होगी।

महापौर सीता साहू ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर पूरे पटना को अग्नि सुरक्षा के मजबूत कवच से लैस किया जा रहा है। उनके मुताबिक, यह फ़ैसला सिर्फ़ प्रशासनिक नहीं, बल्कि अवाम के जान-माल की हिफ़ाज़त के लिए एक सियासी वादा भी है। नगर निगम का यह क़दम पटना को महफ़ूज़, आधुनिक और आपदा-संवेदनशील राजधानी बनाने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर माना जा रहा है।