Bihar News: पटना में दो दिनों में कटे 61 लाख चालान, दुर्गा पूजा के बीच लोगों ने जमकर तोड़े ट्रैफिक नियम, मेले में पुलिस की सख्ती
Bihar News: राजधानी पटना में दो दिनों में 61 लाख रुपए चालान कटे हैं। दुर्गा पूजा के बीच लोगों ने ट्रैफिक नियमों का ख्याल नहीं रखा। लोगों ने जमकर ट्रैफिक नियमों को तोड़ा। पढ़िए आगे...
Bihar News: पटना में दुर्गा पूजा की धूम के बीच श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सप्तमी और अष्टमी पर मां दुर्गा का पट खुलते ही मंदिरों और पंडालों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं, शहर में मेले और घूमने-फिरने वालों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की थी। इसके बावजूद कई लोगों ने नियमों की अनदेखी की, जिसके चलते चालान कटने का सिलसिला तेज रहा।
दो दिन में कटे 61 लाख रुपए
29 सितंबर सप्तमी के दिन ही राजधानी में 21 लाख 40 हजार रुपये का चालान काटा गया। वहीं, 30 सितंबर अष्टमी को यह आंकड़ा और बढ़ गया और एक ही दिन में 40 लाख 41 हजार रुपये का चालान वसूला गया। इस तरह दोनों दिनों में कुल 61 लाख रुपये से ज्यादा का चालान काटा गया।
रामनगरी में कटे सबसे ज्यादा चालान
सबसे ज्यादा चालान रामनगरी इलाके में काटे गए, जहां सप्तमी को ही साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक और अष्टमी को साढ़े पांच लाख रुपये से अधिक की वसूली हुई। वहीं, रूपसपुर, खगौल, कुर्जी मोड़, भट्टाचार्य, दिनकर गोलंबर और दशरथ मोड़ जैसे इलाकों में भी ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
त्योहारों में जमकर बरती गई लापरवाही
पूरे शहर में यातायात की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इसके लिए पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से लाइव मॉनिटरिंग की गई। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों में लोग लापरवाही न बरतें, इसी उद्देश्य से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। त्योहार की रौनक और भीड़भाड़ के बीच पटना पुलिस का यह अभियान लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।