Bihar Education News: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में जदयू ने बनाई दूरी ! एबीवीपी ने सभी पदों पर ठोका ताल, पीके का जनसुराज भी मैदान में
Bihar Education News: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ (PUSU) चुनाव के लिए नामांकन करने का अंतिम दिन बुधवार है. सूत्रों के अनुसार इस बार के चुनाव में जदयू ने किसी को भी उम्मीदवार नहीं बनाने का फैसला लिया है. वहीं जनसुराज की चुनाव में एंट्री हुई है.

Patna University : पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ (PUSU) चुनाव से इस बार जदयू ने दूरी बना ली है. बुधवार को छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन है. सूत्रों के मुताबिक जदयू छात्र संगठन ने इस बार पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एक भी प्रत्याशी नहीं उतारेगा. वहीं छात्र संघ चुनाव 2022 में जेडीयू समर्थित उम्मीदवार आनंद मोहन की जीत हुई थी. साथ ही पांच में से चार पदों पर भी छात्र जेडीयू का कब्जा था.
वहीं छात्र संघ चुनाव में इस बार NSUI (भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन), ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद), छात्र राजद (राष्ट्रीय जनता दल), AISA (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन) जैसे प्रमुख सियासी दलों के छात्र संगठनों के उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं इस बार के चुनाव में प्रशांत किशोर की पाती जन सुराज की ओर से छात्र संघ चुनाव के लिए दांव ठोका गया है. जन सुराज की एंट्री होने से इस बार का चुनाव काफी रोचक माना जा रहा है.
इन्होने किया नामांकन
छात्र संघ के चुनाव में उपाध्यक्ष के लिए जिन्होंने नामांकन दाखिल किया है उसमें NSUI से मनोरंजन रजा, AIDSO से लक्ष्मी कुमारी और दिशा संगठन से ऋतिक चौहान के साथ ही जन सुराज से दानिश वसीम उम्मीदवार हैं. इसके साथ ही AIDSO से उपाध्यक्ष पद पर शमी साहिल, NSUI से संयुक्त सचिव पद पर रोहन कुमार और कोषाध्यक्ष पद के लिए सौम्या श्रीवास्तव ने पर्चा दाखिल किया है.
एबीवीपी का बड़ा दांव
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे दमखम से मैदान में उतरी है. एबीवीपी सभी पदों पर उम्मीदवार उतारने जा रही है. एबीवीपी के संभावित उम्मीदवारों में रिंकल यादव, रितिक चंद्रवंशी, आयुष पटेल, शगुन श्रीजल, जय श्री, विजया कुमारी, ओमजय कुमार, अंकित कुमार, कुमार सत्यम, आयुष झा, शशिकेष ठाकुर हैं के नाम शामिल हैं जो विभिन्न पदों पर चुनाव में उतरे हैं.