Bihar Crime News: पटना के इन 7 कुख्यातों की संपत्ति होगी जब्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देखिए लिस्ट

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस 7 कुख्यातों की संपत्ति जब्त करने जा रही है... पढ़िए आगे...

7 कुख्यातों की संपत्ति होगी जब्त - फोटो : social media

Bihar Crime News: बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कड़ी कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस कुख्यातों पर नकेल कसने  के लिए उनकी संपत्ति जब्त कर रही है। इसी कड़ी में पटना पश्चिमी के 7 कुख्यातों की संपत्ति जब्त की जाएगी। 

7 कुख्यातों की संपत्ति होगी जब्त 

दरअसल, पश्चिमी पटना में पुलिस ने संगठित अपराध पर नकेल कसते हुए 7 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। कोर्ट में इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है। ये अपराधी आपराधिक गतिविधियों से करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर चुके हैं। इससे पहले भी 26 अपराधियों की संपत्ति जब्ती का प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

सीसीए के तहत कार्रवाई 

सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 91 अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (CCA) के तहत कार्रवाई की गई है। जिससे वे फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। वहीं, 23 थाना क्षेत्रों के 468 बदमाशों के नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किए गए हैं। जिनमें 245 की थानों में नियमित परेड कराई जा रही है।

जुलाई में वारंट और केसों का निपटारा

जुलाई महीने में 1449 वारंट और 123 कुर्की-जब्ती के आदेशों का तामीला कराया गया। 23 थानों में 1033 छोटे-बड़े मामले दर्ज हुए और 1953 मामलों का निपटारा किया गया। अपहरण व गुमशुदगी के 93 केस दर्ज किए गए। ऑपरेशन मुस्कान के तहत 15 लाख रुपए मूल्य के 100 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

शिकायत निस्तारण और स्पीडी ट्रायल

जुलाई में पीएमओ से 7, सीएम ई-डैशबोर्ड से 40, सीएम जनता दरबार से 9 और पुलिस मुख्यालय ई-डैशबोर्ड से 4 आवेदन आए। इनमें से अधिकांश मामलों का निस्तारण किया गया। 6 मामलों में स्पीडी ट्रायल कराकर 8 आरोपियों को सजा दिलाई गई।

अपराध के आंकड़े (जुलाई)

हत्या: 2024 में 14, 2025 में 12, डकैती: 1 (2024) से घटकर 0 (2025), लूट: 6 से घटकर 3, गृहभेदन: 26 से घटकर 10, चोरी: 94 से घटकर 51 और वाहन चोरी- 102 से घटकर 88 रही। पुलिस की मानें तो आपराधिक मामलों में कंट्रोल हुई है लेकिन अब भी बिहार में कई अपराधी बेखौफ होकर घुम रहे हैं और आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।  

गिरफ्तारी और बरामदगी

जुलाई में हत्या के 22, लूट के 3, डकैती के 1, हत्या के प्रयास के 89, एससी-एसटी एक्ट के 7 और अन्य मामलों में 738 गिरफ्तारियां हुईं। बरामदगी में 9 देसी पिस्टल, 11 देसी कट्टा, 2 राइफल, 171 गोलियां, 4 बम, 9 मैग्जीन, 18 ग्राम स्मैक और 242 ग्राम गांजा शामिल हैं।