Bihar Politics: चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस को लेकर क्या बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, जवाब देंगे या नहीं जानिए...
Bihar Politics: दो वोटर आईडी रखने के मामले में चुनाव आयोग ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को नोटिस भेजा है। वहीं विजय सिन्हा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि वो चुनाव आयोग को जवाब देंगे या नहीं...

Bihar Politics: बिहार की राजनीतिक माहौल इन दिनों SIR को लेकर गरमाई हुई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद अब चुनाव आयोग ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को नोटिस भेजा है। यह कार्रवाई तेजस्वी यादव के द्वारा डिप्टी सीएम पर लगाए गए आरोप कि उनके पास दो वोटर आईडी हैं किया गया है। चुनाव आयोग ने 14 अगस्त शाम 5 बजे तक का समय डिप्टी सीएम को जवाब देने के लिए दिया है। वहीं इसको लेकर विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है।
चुनाव आयोग को जवाब देंगे विजय सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा दो वोटर आईडी रखने के मामले में भेजे गए नोटिस का वह जवाब देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि संवैधानिक पद पर रहते हुए कानून का पालन करना उनकी जिम्मेदारी है और वह हर परिस्थिति में नोटिस का उत्तर देंगे।
देश को कमजोर कर रहे कुछ लोग
वहीं शहीद दिवस के अवसर पर विजय सिन्हा ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आज भी कुछ लोग देश को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के सांसदों द्वारा राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद मार्च पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने इसे "नौटंकी" बताया। विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि यह लोग लोकतंत्र और देश की जनता के साथ मजाक कर रहे हैं, उनका जनाधार खत्म हो रहा है और चुनाव आयोग की कार्रवाई से पहले ही वे परेशान हैं।
तेजस्वी ने लगाया था आरोप
राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि विजय सिन्हा के पास लखीसराय विधानसभा (आईडी: IAF3939337)और पटना के बांकीपुर विधानसभा (आईडी: AFS0853341) दोनों से वोटर आईडी हैं। तेजस्वी ने कहा कि दोनों सूचियों में सिन्हा की उम्र अलग-अलग दर्ज है (57 और 60 साल) और यह "धोखाधड़ी" का मामला है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह नियम सिर्फ विपक्ष के नेताओं के लिए लागू होते हैं या सत्ता पक्ष पर भी कार्रवाई होगी।