Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट को मिले नियमित चीफ जस्टिस, राष्ट्रपति ने इनके नाम को दी मंजूरी
Patna highcourt - पटना हाईकोर्ट को नियमित चीफ जस्टिस मिल गए है। आज राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इसको अपनी मंजूरी दे दी
Patna - भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट एक्टिंग चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री को पटना हाई कोर्ट का नया और नियमित चीफ जस्टिस नियुक्त किया है । इस आशय की एक अधिसूचना भारत सरकार के कानून व न्याय मंत्रालय ने 20 सितंबर,,2025 को जारी कर दिया ।
पटना हाईकोर्ट तत्कालीन चीफ जस्टिस विपुल एम पंचोली के सुप्रीम कोर्ट जज बनने के बाद जस्टिस पी बी बजनथ्री को एक्टिंग चीफ चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया।इसके बाद सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने इन्हें पटना हाईकोर्ट के नियमित चीफ जस्टिस बनाने के लिए अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी।
केंद्र सरकार ने उनके अनुशंसा मान ली। राष्ट्रपति ने आज ही उनकी नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की। चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री जिस दिन से पद संभालेंगे,उनका कार्यकाल प्रारम्भ होगा।
उनकी सेवानिवृति की तिथि 22 अक्टूबर , 2025 है।ये पटना हाईकोर्ट के 46 वें चीफ जस्टिस के रूप में एक्टिंग चीफ जस्टिस पी बी बजनथ्री कार्यभार संभालेंगे।