Bihar Police Recruitment : सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा करते 9 अभ्यर्थी गिरफ्तार, शारीरिक दक्षता परीक्षा में ऐसे कर रहे थे धांधली
सिपाही भर्ती को लेकर चल रही शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में आठवें सप्ताह की परीक्षा के दौरान एक बार फिर 9 अभ्यर्थियों को फर्जीवाड़ा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
Bihar Police Recruitment : बिहार पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती के लिए 9 दिसम्बर से शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है. प्रत्येक सप्ताह तय संख्या में अभ्यर्थी पीईटी में शामिल हो रहे हैं. 1 फरवरी को समाप्त हुए आठवें सप्ताह की परीक्षा के दौरान 9 अभ्यर्थियों के विरूद्ध फर्जीवाड़ा करने के आरोप में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया.
केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग पटना में आयोजित की जा रही है.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़, ऊँची कूद एवं शारीरिक माप (ऊँचाई तथा सीना वजन) कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के द्वारा करायी जा रही है तया अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत सत्यता की जाँच के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। 1 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में अष्टम् सप्ताह में बुलाए गए अभ्यर्थियों की संख्या 8,837 रही. अष्टम् सप्ताह में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 7,173 रही.
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21,391 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा हो रही है.