वाराणसी में वकील पर पुलिस का डंडा, गिरिराज कनेक्शन से गरमाया माहौल, इंस्पेक्टर सस्पेंड , बार ने दी आंदोलन की धमकी
पुलिस का डंडा और वकीलों का कलम टकराता है तो मामला सिर्फ सड़क या चौराहे तक सीमित नहीं रहता, बल्कि अदालत और राजनीति के गलियारों तक गूंजता है। ...
Bihar Crime News: बाबा विश्वनाथ की नगरी और कानून-व्यवस्था की चौखट पर इन दिनों वकील और पुलिस आमने-सामने हैं। मामला है रथयात्रा चौराहे का, जहां ट्रैफिक जाम में फंसे एक वकील की पुलिस से नोकझोंक हुई और देखते ही देखते विवाद लहूलुहान पिटाई तक पहुँच गया। पीड़ित की पहचान हुई तो घटनाक्रम ने तूल पकड़ लिया – वो और कोई नहीं, बल्कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के भाई जयराज सिंह के दामाद, अधिवक्ता शिवप्रताप सिंह थे।
आरोप है कि बाइक से जाम पार करने की कोशिश पर पुलिसकर्मियों ने रोक लगाई और बहस इतनी बढ़ी कि इंस्पेक्टर (क्राइम) गोपाल कन्हैया ने हाथापाई शुरू कर दी। परिणाम – अधिवक्ता लहूलुहान होकर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर पहुँचाए गए। परिवार के साथ-साथ साथी वकील भी अस्पताल पहुँच गए और वहीं से पुलिसिया ज्यादती के खिलाफ हंगामा खड़ा हो गया।
सोशल मीडिया पर “गिरिराज कनेक्शन” फैलते ही वीडियो और फोटो वायरल हो गए। मामला गर्म हुआ तो देर रात भेलूपुर थाने पर आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। और फिर अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) शिवहरि मीणा ने सख्ती दिखाते हुए इंस्पेक्टर गोपाल कन्हैया को सस्पेंड कर दिया।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। बनारस बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन ने संयुक्त बैठक कर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी – अगर आरोपी की गिरफ्तारी और अदालत में पेशी जल्द न हुई तो आंदोलन और तेज़ होगा। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति और प्रशासनिक जज को पूरा मामला भेजने का निर्णय लिया गया।
इसी खींचतान के बीच कचहरी का कामकाज एक हफ्ते तक ठप रहा। आखिरकार पुलिस कमिश्नर की पहल और मजिस्ट्रियल जांच के आश्वासन के बाद बार एसोसिएशन ने आंदोलन खत्म करने की घोषणा की। समझौते की मेज पर तय हुआ कि अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों में न तो गिरफ्तारी होगी और न ही किसी तरह की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई।
सोमवार को आम सभा में यह भी तय हुआ कि बड़ागांव और भेलूपुर थाना क्षेत्र की घटनाओं की अलग-अलग जांच कराई जाएगी। बार पदाधिकारियों ने वकीलों से अपील की कि अब आपसी प्रेम और सौहार्द बनाए रखें और सामान्य रूप से कामकाज शुरू करें।