Bihar Band Live : पटना में पुलिस ने रोका काफिला हुई भारी भिड़ंत, बैरिकेड तोड़ा, राहुल-तेजस्वी की हुंकार हिल जाएगी नीतीश सरकार!
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने केंद्र तथा बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वोटरों का नाम मतदाता सूची से काटने के लिए जो साजिश रची गई है उसके खिलाफ बिहार की जनता एनडीए को सबक सिखाएगी.
Bihar Band Live : विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को पटना आए. उनके साथ इंडिया ब्लॉक के सभी घटक दल के नेताओं ने एक साथ पटना के सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राहुल गंधी के साथ मिलकर बेली रोड से चुनाव आयोग के कार्यालय का घेराव करने के लिए कूच किया लेकिन पुलिस ने बीच रास्ते में ही उनके काफिले को रोक दिया. आर ब्लॉक और विधानमंडल के बीच बेरिगेटिंग लगा कर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रोक दिया गया. हालांकि प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर आगे बढने की कोशिश करते दिखे. वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने केंद्र तथा बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वोटरों का नाम मतदाता सूची से काटने के लिए जो साजिश रची गई है उसके खिलाफ बिहार की जनता एनडीए को सबक सिखाएगी.
शिवानंद का सुझाव
इसके पहले वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ विपक्ष के बिहार बंद के बीच बुधवार को राजद के वरिष्ठ नेता और लालू यादव के करीबी शिवानंद तिवारी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को बड़ा सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों आज विरोध प्रदर्शन में साथ रहेंगे. वे चुनाव आयोग के कार्यालय तक जायेंगे. उन दोनों से मेरा एक नम्र सुझाव है. अगर आप दोनों चुनाव आयोग के गेट तक पहुँच गये तो वहाँ धरना दे दीजिए. संभव है पुलिस वहाँ आपको पहुँचने नहीं दे. वैसी हालत में जहाँ पुलिस रोकती है, वहीं धरना पर बैठ जाइए. पुलिस आप लोगों को हिरासत में लेती है तो ज़मानत मत लीजिये. अगर ऐसा हो जाता है तो देश का माहौल बदल जाएगा.
संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प
बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम कहा कि "जब-जब देश पर संकट आया, राहुल गांधी सड़कों पर संघर्ष करते दिखे हैं। आज देश के लोकतंत्र पर संकट है — वोटबंदी की साजिश सामने है। हम इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं, और राहुल गांधी खुद इस लड़ाई में हमारे साथ खड़े होने आ रहे हैं। ये सिर्फ एक आंदोलन नहीं, जनता के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प है।"
कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
राहुल गाँधी के पटना आगमन के पूर्व कांग्रेस ने शहर के प्रमुख चौक चौराहों को राहुल गाँधी की तस्वीरों वाले पोस्टरों से पाट दिया है। सेन्ट्रल पटना में इस बंद के कारण तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के प्रदर्शन से आम लोगों को डाकबंगला चौराहा, कोतवाली, आयकर गोलम्बर, बेली रोड, विधानसभा आदि जाने वाली सड़कों पर परेशनी हो सकती है. गठबंधन का तर्क है कि जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वे आम गरीब नागरिकों के पास नहीं हैं। इससे करोड़ों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटने का खतरा है, जो लोकतांत्रिक अधिकारों का सीधा हनन है।
सचिवालय में ट्रेन रोककर प्रदर्शन
कांगेस सहित विपक्ष के सभी दलों की ओर से बुधवार को बिहार बंद बुलाया गया है. पटना में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी में कांग्रेस सहित विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने सचिवालय रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि करोड़ों मतदाताओं के खिलाफ साजिश की गई है. वोटर वेरिफिकेशन के नाम पर वोटरों का नाम मतदाता सूची से निकालने की साजिश की गई है. इस दौरान ट्रेन रोककर किये गए प्रदर्शन के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.