Bihar Politics: 'हम नीतीश कुमार का घर घेर लेंगे'...जनसुराज के कार्यकर्ता और पुलिसकर्मियों में भिड़ंत, लाठीचार्ज में कई नेता घायल, पीके का ऐलान

Bihar Politics: जनसुराज के कार्यकर्ता प्रशांत किशोर के नेतृत्व में विधानसभा घेराव करने निकले हैं वहीं इसी बीच रास्ते में पुलिस और कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई है। पुलिस की लाठीचार्ज में कई घायल हो गए हैं...

जनसुराज के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज- फोटो : social media

Bihar Politics: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करने सड़कों पर उतर आए। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट के रास्ते विधानसभा की ओर कूच कर रहे थे। लेकिन चितकोहरा गोलंबर के पास पुलिस ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद हालात बिगड़ गए। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच पहले धक्का-मुक्की हुई और फिर हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए। एक प्रदर्शनकारी के सिर से खून बहने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज 

जन सुराज पार्टी ने पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा का घेराव कर रहे कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज किया गया। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे प्रशांत किशोर ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह जंग की शुरुआत है। सरकार हमें दबाना चाहती है, लेकिन हम ऐसा जवाब देंगे कि पूरा बिहार देखेगा। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे। पुलिस हमें नहीं रोक सकती।

जनसुराज की मांग 

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा का मानसून सत्र इन दिनों चल रहा है, जिसके चलते विधानसभा परिसर और आसपास के इलाकों में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद जन सुराज कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे और प्रदर्शन किया। पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस आंदोलन का उद्देश्य सरकार से तीन प्रमुख मांगों को लेकर जवाब मांगना था। 1. गरीब परिवारों को रोजगार के लिए दो लाख रुपये की सहायता 2. दलित भूमिहीन परिवारों को तीन डिसमिल जमीन देने की घोषणा  और 3. भूमि सर्वेक्षण में जारी भ्रष्टाचार की जांच।

विधानसभा का घेराव करेगी जन सुराज 

जन सुराज पार्टी ने पहले ही घोषणा की थी कि इन मुद्दों को लेकर वह एक करोड़ हस्ताक्षरों के साथ विधानसभा का घेराव करेगी। पार्टी का आरोप है कि सरकार ने घोषणाएं तो कीं, लेकिन उन पर अमल नहीं हुआ। फिलहाल, पुलिस की कार्रवाई और प्रशांत किशोर के बयानों के बाद यह मामला और गरमा गया है। विपक्षी दलों की भी प्रतिक्रिया सामने आने की उम्मीद है।

रंजीत की रिपोर्ट