Bihar Teachers News: नीतीश सरकार के खिलाफ फूटा पीटी टीचर का गुस्सा, पटना में जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन से रोका, शिक्षकों को मिला राजद का साथ

Bihar Teachers News: अल्प मानदेय और वेतन से परेशान बिहार के शारीरिक शिक्षकों (पीटी टीचर) ने बुधवार को नीतीश सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया. पटना में बड़ी संख्या में जुटे पीटी टीचरों ने जदयू कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को जुटे. हालांकि इस दौरान प्रशासन की ओर से उन्हें रोक दिया गया. पीटी टीचरों ने खुद को वेतनमान के दायरे में लाने और पूर्णकालिक करने की मांग को लेकर अपनी आवाज उठाई.
वहीं प्रशासन द्वारा रोके जाने पर पीटी टीचरों को राजद का साथ मिला. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी पीटी टीचर को आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपकी बात सरकार तक पहुंचाएंगे और आपके विभाग के अधिकारी से बात करके आपकी बातों को रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि पीटी टीचरों की मांगों से जुड़ा ज्ञापन वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सौंपेंगे.
राजद देगी साथ
उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षकों के साथ बहुत अन्याय हो रहा है. एक और खेलो इंडिया की बात प्रधानमंत्री करते हैं लेकिन खेलों बिहार की बात होगी तब खेलो इंडिया की बात होगी। आज के दिन में अस्पतालों में ज्यादा भीड़ है लेकिन स्कूल में 1 घंटे खेल के लिए जो समय मिलता था उसेमें कटौती किया जा रहा है । जब खेलेगा बिहार तभी बढ़ेगा बिहार. लेकिन खेल के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले पीटी टीचरों के साथ उचित व्यवहार नहीं हो रहा है.
शिक्षा मंत्री का आश्वासन
फिजिकल टीचर की मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन लोगों की जो मांग है उसपर विचार करेंगे .हम लोगों ने अनुकंपा नियुक्ति के तहत नए 6421 पोस्ट कैबिनेट से सृजित किये हैं. हम लोग की सहानुभूति है.जो हमारे संसाधन है उसके अनुसार निर्णय लेते हैं .
नरोत्तम की रिपोर्ट