राहुल गांधी की गांधी मैदान में नहीं होगी रैली ! अब पटना में 1 सितंबर को कांग्रेस का मेगा प्लान, वोटर अधिकार यात्रा का ऐसे होगा समापन

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की बिहार में चल रही वोटर अधिकार यात्रा का समापन पटना के गांधी मैदान में रैली के रूप में होना था लेकिन अब इसमें बड़े बदलाव की तैयारी है.

Rahul Gandhi Voter adhikar Yatra- फोटो : news4nation

Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली के साथ प्रस्तावित था, लेकिन अभी तक पटना जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई है। प्रशासन की इस अनिर्णयात्मक स्थिति के चलते कांग्रेस ने वैकल्पिक योजना (प्लान बी) पर काम शुरू कर दिया है और रैली की जगह अब मार्च आयोजित करने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं को मार्च की तैयारी करने का निर्देश दिया है। इस विषय पर कांग्रेस की ओर से महागठबंधन के सहयोगी दलों के साथ बैठकें जारी हैं, जिससे कार्यक्रम के स्वरूप को अंतिम रूप दिया जा सके।


कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने जानकारी दी कि पार्टी की ओर से पहले से ही रैली की तैयारी की जा रही थी, लेकिन प्रशासन से अब तक अनुमति न मिलने के कारण विकल्पों पर भी गंभीरता से काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि "कार्यक्रम में थोड़ा फेरबदल संभव है, लेकिन संदेश और मकसद पहले जैसा ही रहेगा।"


प्रशासन से अनुमति लंबित

ज्ञात हो कि 1 सितंबर को गांधी मैदान में होने वाली रैली में महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेताओं और 'इंडिया' गठबंधन के बड़े चेहरों की उपस्थिति संभावित थी। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने की वजह से कार्यक्रम का स्वरूप बदला जा सकता है। अब कांग्रेस की योजना है कि रैली के बजाय यात्रा के रूप में समापन किया जाए, ताकि जनसंपर्क और संदेश का प्रभाव बना रहे। 1 सितम्बर को पटना में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री और इंडिया ब्लॉक के तमाम बड़े चेहरे मौजूद रह सकते हैं।


यात्रा की पृष्ठभूमि

राहुल गांधी की 17 अगस्त को रोहतास से शुरू हुई 'वोटर अधिकार यात्रा' 22 जिलों में लगभग 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यात्रा का अंतिम पड़ाव 31 अगस्त को होगा, जिसके बाद यह सीधे पटना पहुंचेगी। 30 अगस्त को छपरा और आरा में बड़े जनसंपर्क कार्यक्रमों के बाद 1 सितंबर को पटना में महाजुटान की तैयारी थी। प्रस्तावित कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और इंडिया गठबंधन के बड़े नेता मंच साझा करने वाले थे। लेकिन अब इसे मार्च का रूप देकर पटना में रोड शो किया जा सकता है।